"मैच एक साइड पर रहता है और दोस्ती अपनी जगह पर है."
क़रीब तीन साल पहले वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आमने-सामने थीं तो पाकिस्तानी क्रिकेटर निदा डार ने भारत और पाकिस्तान की क्रिकेटर्स की दोस्ती पर ये बात कही थी.
उन्होंने ये भी कहा था कि सालों से भारत और पाकिस्तान की क्रिकेटर्स के बीच दोस्ती मज़बूत ही हो रही है.
लेकिन रविवार पांच अक्तूबर को जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं तो मानो ये बातें बीते जमाने की बात हो गईं थीं.
दुबई में खेले गए एशिया कप की तरह ही पहलगाम हमले और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के संघर्ष का असर श्रीलंका में खेले गए इस मुक़ाबले में भी देखने को मिला.
भारतीय टीम ने एकतरफ़ा मुक़ाबले में पाकिस्तान को 88 रन से मात दी और जीत का रिकॉर्ड 12-0 कर लिया.
लेकिन इस मुक़ाबले के बाद भारत और पाकिस्तान की खिलाड़ियों की वैसी तस्वीरें सामने नहीं आईं जो इंटरनेट की दुनिया में छा गई थीं और उन्हें लोग दोस्ती और मोहब्बत की मिसाल के तौर पर पेश कर रहे थे.
इंटरनेट पर मोहब्बत की मिसाल बनी थी ये तस्वीर
2022 वनडे वर्ल्ड कप के मुक़ाबले के समय पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ़ की छह महीने की बेटी फ़ातिमा भी मौजूद थीं. मैच ख़त्म होने के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेटर्स बिस्माह मारूफ़ की बेटी को गोद में उठाने से रोक नहीं पाईं.
मैच के बाद स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा ने फ़ातिमा को गोद में उठाया और गले लगाया था. भारतीय टीम की सभी खिलाड़ियों ने फ़ातिमा के साथ सेल्फी ली और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
स्मृति मंधाना ने फ़ातिमा की तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया था और बिस्माह को अपने लिए प्रेरणा बताया था. उन्होंने लिखा था, "मां बनने के बाद 6 महीने में मैदान पर वापसी करना और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना प्रेरणा देने वाला है."
"बिस्माह मारूफ़ दुनियाभर में महिला खिलाड़ियों के लिए उदाहरण हैं. बेबी फ़ातिमा के लिए पूरे भारत की ओर से प्यार."
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी छह मार्च, 2022 को इस तस्वीर की तारीफ़ करते हुए एक्स पर लिखा था, "कितना सुंदर क्षण है! क्रिकेट के मैदान में बाउंड्री है, लेकिन मैदान के बाहर यह सारी सीमाओं को तोड़ देता है. खेल जोड़ता है."

इसी मोहब्बत की बात निदा डार ने उस मुक़ाबले के बाद की थी. उन्होंने कहा था, "हमारा भारतीय टीम से सामना कम होता है, लेकिन जब भी हम लोग मिलते हैं तो अच्छी बातचीत करते हैं."
"हम अच्छा रिश्ता साझा करते हैं और हम इसे भविष्य में भी कायम रखने की कोशिश करेंगे. हमें बहुत अच्छा लगा कि मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी हमारे पास आईं और बात की. बिस्माह की बेटी को कितना प्यार दिया गया."
पत्रकार अहसान इफ्तिखार ने भारतीय क्रिकेटर्स की फ़ातिमा के साथ खेलने की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया था.
उन्होंनेलिखा था, "फ़ातिमा के साथ खिलाड़ियों की तस्वीरें लेने की कोशिश से बहुत खुशी मिली. खुशी है कि मैं इन लम्हों को कैद कर पाया."

मैच से पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे थे कि एशिया कप की तरह ही महिला वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों देशों की खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक नहीं होगा.
शनिवार को मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भारतीय टीम की ओर से गेंदबाज़ी कोच आविष्कार साल्वी ने हिस्सा लिया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के एक मीडिया संस्थान की रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया, "क्या एशिया कप से शुरू हुआ विवाद यहां भी जारी रहेगा?"
तभी वहां मौजूद मीडिया मैनेजर ने कहा, "हम ये सवाल नहीं ले रहे हैं."
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को पाकिस्तान की कप्तान फ़ातिमा सना की प्रेस कॉन्फ़्रेंस से पहले ही ये घोषणा कर दी गई थी, "राजनीति और हाथ नहीं मिलाने पर कोई सवाल नहीं किया जाए, क्योंकि इसका जवाब नहीं दिया जाएगा."
हालांकि सना से सवाल किया गया, "क्या ताजा तनाव के बीच जिस तरह की दोस्ती पहले रही है, उसे मिस करेंगी?"
फ़ातिमा सना ने हंसते हुए इसका जवाब दिया, "जाहिर तौर पर. लेकिन हमारा मुख्य लक्ष्य खेलना है और हमारा फ़ोकस उसी बात पर रहेगा. हम दूसरी टीमों के साथ अच्छा रिश्ता निभाने की कोशिश करेंगे."
"पहले ऐसे हुआ था कि बिस्माह की बेटी ने सभी को एक साथ ला दिया था और हमने खूब मस्ती की थी. एक खिलाड़ी के तौर पर हम ऐसी स्थितियां पसंद करते हैं."
कायनात इम्तियाज़ ने झूलन से ली थी प्रेरणा
भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती की तस्वीरें सिर्फ़ 2022 के वर्ल्ड कप के दौरान ही सामने नहीं आई थीं. जुलाई 2017 में हुए मुक़ाबले के बाद पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ कायनात इम्तियाज़ ने झूलन गोस्वामी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, "2005 में मैंने भारतीय टीम को पहली बार देखा था क्योंकि एशिया कप पाकिस्तान में हुआ था. मैं टूर्नामेंट में बॉल पिकर थी और मैंने उस समय की सबसे तेज़ गेंदबाज़ झूलन को देखा. मैंने उनसे प्रेरणा ली और अब 12 साल बाद मैं वर्ल्ड कप खेल रही हूं."
पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर्स ने कई बार न सिर्फ़ भारत की महिला खिलाड़ियों की बल्कि भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स की भी खुलकर तारीफ़ की है
2018 में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 35वां शतक लगाया था. तब उन्हें शतक की बधाई देते हुए पाकिस्तान की क्रिकेटर सैयदा नैन फ़ातिमा आबिदी नेलिखा था, "विराट कोहली एक बल्लेबाज़ के तौर पर कितने फोकस्ड हैं. 35वां शतक. कितनी शानदार बल्लेबाजी रही. वो सच में महान हैं."
दोस्ती आगे बढ़ने पर लगा ब्रेकपहलगाम हमले और भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद हुए एशिया कप के दौरान दोनों पुरुष टीमों के बीच अलग तरह की राइवलरी देखने को मिली.
हाल ही में ख़त्म हुए एशिया कप में हाथ नहीं मिलाने से शुरू हुआ विवाद एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकार में मंत्री मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी नहीं लेने तक आगे बढ़ गया.
नतीजा ये हुआ कि भारत को एशिया कप का विजेता बने हुए एक हफ़्ते से ज़्यादा का समय हो गया है लेकिन उसके पास एशिया कप की ट्रॉफ़ी नहीं है.
वहीं महिला वनडे वर्ल्ड कप में भी कयासों के मुताबिक ही इस बार दोनों देशों की खिलाड़ियों ने मैच के पहले और मैच के बाद एक-दूसरे को अनदेखा करने का विकल्प ही चुना.
टॉस के दौरान हरमनप्रीत कौर और फ़ातिमा सना की नज़रें नहीं मिलीं. मैच ख़त्म होने के बाद भी दोनों देशों की क्रिकेटर्स ने हाथ मिलाने की कोशिश नहीं की और न ही एक-दूसरे के नजदीक जाकर बातचीत और दोस्ती का सिलसिला आगे जारी रखने की कोशिश की.
(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)
- मोहसिन नक़वी ने एशिया कप ट्रॉफ़ी भारत को सौंपने को लेकर ये कहा
- श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच विनर बनीं दीप्ति शर्मा, जिन्होंने वर्ल्ड कप के लिए छोड़े 43 लाख रुपए
- एशिया कप: भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों पर क्या सियासत हो रही है हावी?
You may also like
ये हैं वो 5 AI सर्टिफिकेट कोर्स, सीख लिए तो खाली नहीं बैठ सकेंगे! जानिए अच्छी नौकरी के लिए कैसे चुनें
बीसीसीआई और टीम इंडिया ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
सोनम वांगचुक की हिरासत पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और लद्दाख प्रशासन को जारी किया नोटिस, 14 अक्टूबर को अगली सुनवाई
अमेरिकी शटडाउन के बीच रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे सोने के दाम
अमेरिका: क्या तुम ठीक हो, दोस्त? सुनते ही भारतीय मूल के मोटेल मालिक के सिर में मार दी गोली