"तेरे मेरे बीच रही अब पहले जैसी बात कहाँ"
ये लाइन पूजा परस्तिश की ग़ज़ल की है, लेकिन रविवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुक़ाबले पर पूरी तरह से फ़िट बैठती है.
क्योंकि दोनों देशों के बीच रविवार को खेले गए मुक़ाबले में ना कोई रोमांच देखने को मिला और ना ही खिलाड़ियों के बीच कोई गर्मजोशी.
भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी.
लेकिन जिस बात का असर साफ़तौर पर देखने को मिला, वो था पहलगाम में हुआ हमला.
इस बार जब दोनों देशों के क्रिकेटर मैदान पर आमने-सामने थे तो ना उनके 'दिल मिले' और ना ही खेल की परंपराओं को क़ायम रखने के लिए उन्होंने हाथ मिलाए.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए चरमपंथी हमले के बाद मई महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था.
उसके बाद यह पहला मौक़ा था, जब दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आमने-सामने थीं.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद पहलगाम हमले का ज़िक्र भी किया और जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया.
उन्होंने कहा, "मैं थोड़ा समय लेना चाहता हूँ. हम पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़े हैं. हम उनके साथ हैं. हम इस जीत को हमारी सेना को समर्पित करते हैं. वो हमें प्रेरित करते रहेंगे."
वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी के दौरान इंटरव्यू भी नहीं दिया.
खिलाड़ियों ने नहीं मिलाए हाथइससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी के 15वें ओवर की पाँचवीं गेंद पर विजयी छक्का लगाया तो वो क्रीज़ पर मौजूद शिवम दुबे के साथ सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर आगे बढ़ गए.
आमतौर पर क्रिकेट मैच में जीत के बाद विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने की परंपरा रहती है. लेकिन उन्होंने मैदान पर मौजूद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से हाथ नहीं मिलाया.
पाकिस्तान का कोई क्रिकेटर भी भारतीय खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने के लिए आगे नहीं आया.
यहाँ तक कि भारतीय टीम के बाक़ी क्रिकेटर्स भी ड्रेसिंग रूम में ही रहे और मैच ख़त्म होने के बाद उन्होंने मैदान पर नहीं आने का विकल्प चुना.
हालाँकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर टॉस के दौरान भी दिख गया था.
जब टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को टॉस जीतने पर बधाई देने के लिए हाथ नहीं मिलाया.
भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच का फ़ैंस को ना सिर्फ़ इंतज़ार रहता था, बल्कि उसे लेकर एक तरह का अलग उत्साह भी देखने को मिलता था.
लेकिन इस बार पहलगाम हमले की वजह से मैच से पहले बॉयकॉट का पूरा अभियान चल रहा था.
कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने बीसीसीआई के पाकिस्तान के साथ खेलने के फ़ैसले पर सवाल उठाए.
शायद दोनों देशों के बीच तनाव का असर था कि जब-जब कैमरा दर्शकों की तरफ़ जा रहा था, तब ख़ाली कुर्सियाँ भी देखने को मिल रही थी.
वैसे भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की सभी टिकटें महीनों पहले ही बुक हो जाया करती थीं.
कुल 35.5 ओवर तक खेले गए इस मैच के दौरान एक भी लम्हा ऐसा नहीं आया, जब मैदान दोनों देशों के क्रिकेटर्स ने एक-दूसरे से बात करने की कोशिश की हो.
- एशिया कप में पाकिस्तान को मात देने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया पहलगाम हमले का जिक्र, ये कहा
- जब शोएब अख़्तर की गेंद पर हरभजन सिंह ने जड़ा छक्का- एशिया कप के 5 रोमांचक मैच
- भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बहिष्कार की मांग, टिकटों की बिक्री पर भी चर्चा तेज़
ये इसलिए भी बदला हुआ नज़ारा था, क्योंकि इस साल की शुरुआत में भले ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं गई थी.
लेकिन जब 23 फ़रवरी को इसी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आमने-सामने थे, तो उनके बीच गर्मजोशी साफ़तौर पर देखने को मिल रही थी.
उस मुक़ाबले में शतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के ना सिर्फ़ हाथ मिलाया था, बल्कि उनके गले भी लगे थे.
इससे पहले 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आई थी, तो मैच से पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ हंसी-मज़ाक करते हुए नज़र आए थे.
2023 में ही श्रीलंका में खेले गए एशिया कप के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान गेंदबाज शाहीन शाह अफ़रीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुआ था.
2023 के एशिया कप से कुछ दिन पहले ही बुमराह पहली बार पिता बने थे. एशिया कप में शाहीन अफ़रीदी, जसप्रीत बुमराह के पिता बनने पर तोहफ़ा लेकर आए और उन्होंने कहा, "भाई बहुत बहुत मुबारक हो."
जिसके जवाब में बुमराह ने शाहीन अफ़रीदी को गले लगाते हुए कहा, "बहुत-बहुत शुक्रिया और ये बहुत ही प्यारा है."
विराट और रिज़वान की तस्वीर हुई थी वायरल2022 के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद विराट कोहली ने पाकिस्तान हारिस रऊफ़ को अपनी जर्सी गिफ़्ट की थी और इसका वीडियो बीसीसीआई के एक्स हैंडल पर भी पोस्ट किया गया था.
इस जेस्चर के लिए हारिस रऊफ़ ने उनकी जमकर तारीफ़ की थी और कहा था, "विराट कोहली शानदार खिलाड़ी हैं. मैंने उनसे काफ़ी टाइम से शर्ट के लिए कहा था और अब उन्होंने साइन की हुई जर्सी मुझे दी. काफ़ी अच्छा लगा."
इतना ही नहीं, जब क़रीब तीन साल तक विराट कोहली बुरे फ़ॉर्म से गुज़र रहे थे, तो जुलाई 2022 में बाबर आज़म ने उनके लिए एक्स पर पोस्ट कर कहा था, "ये वक़्त भी गुज़र जाएगा."
विराट कोहली ने पोस्ट का जवाब देते हुए बाबर आज़म को शुक्रिया अदा किया था. विरोधी टीम के खिलाड़ी के लिए किए गए बाबर आज़म के इस पोस्ट की हर तरफ़ काफ़ी चर्चा हुई थी.

2021 में कोविड महामारी के बीच जब दुनिया निराशा और पीड़ा के दौर से गुज़र रही थी, तब दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की एक तस्वीर ने दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों को नई उम्मीद की किरण दिखाई थी.
दशकों के इंतज़ार के बाद पहली बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने भारत के ख़िलाफ़ जीत का स्वाद चखा था.
हार के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिज़वान को गर्मजोशी के साथ गले लगाकर जीत की बधाई दी थी.
तब विराट कोहली की रिज़वान को गले लगाने की तस्वीर पर एक्स पर पोस्ट करते हुए वरिष्ठ पत्रकार हर्षा भोगले ने लिखाथा, "प्रचार और दिखावे से परे, यह खेल की सच्ची कहानी है."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
- 'थप्पड़कांड' का वीडियो 17 साल बाद सामने आया, श्रीसंत की पत्नी बोलीं- शर्म करें ललित मोदी
- शेफ़ाली वर्मा वर्ल्ड कप टीम से बाहर, प्रतिका रावल को तरजीह देने की क्या रही वजह?
- इंग्लैंड टेस्ट सिरीज़ में ऐसे नज़र आया भारत के पेस अटैक का नया दम
You may also like
भेदभाव की 'गर्म हवाओं' के बीच 'ठंडी हवा' जैसा है सुप्रीम कोर्ट का फैसला : मोहिबुल्लाह नदवी
इंदौर में युवती ने जहर खाया, फिर खुद को आग लगाकर दी जान, पुलिस कर रही मामले की जांच
इस वर्ष अगस्त में थोक मंहगाई दर बढ़कर 0.52 प्रतिशत हुई
रामभद्राचार्य के बयान पर सपा विधायक उमर अली का पलटवार, कहा– धर्म गुरुओं को जोड़ने की बात करनी चाहिए
खूबसूरत थी चाची, हैंडसम` था भतीजा, दोनों हर रात करते थे… अब रोते हुए सुना रही अपनी कहानी