उत्तर प्रदेश के मेरठ में अमित कश्यप नाम के एक व्यक्ति की मौत लगातार सुर्खियों में है.
पहले ये बताया गया कि व्यक्ति की मौत सांप काटने की वजह से हुई है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई. यहीं से इस मामले में नया मोड़ आ गया.
इस मामले में मुख्य अभियुक्त अमित की 25 वर्षीय पत्नी रविता और उनका कथित 20 वर्षीय प्रेमी अमरदीप हैं. दंपति के तीन बच्चे हैं.
पुलिस ने बताया है कि अभियुक्तों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस का कहना है कि इस हत्या को सांप काटने से हुई मौत दिखाने के लिए अमित के शव के नीचे ज़िंदा सांप रख दिया गया.
मेरठ के एएसपी रमेश कुमार मिश्र ने गुरुवार को मीडिया से कहा, "ये घटना मेरठ के बहसूमा के गांव अकबरपुर सादात में 12 अप्रैल को हुई. 13 अप्रैल को शव का पोस्टमॉर्टम किया गया. इस मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई मोनू कश्यप की तहरीर पर रविता और उसके प्रेमी अमरदीप के ख़िलाफ़ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है."
उन्होंने कहा, "पुलिस के पास सांप के काटने से अमित कश्यप की मौत की सूचना थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि मौत दम घुटने से हुई है. अभियुक्तों से सख़्ती से पूछताछ हुई तो पता चला कि रविता और अमरदीप ने पहले अमित की हत्या की और हादसा दिखाने के लिए एक सांप उसके शव के पास छोड़ दिया था. मौके से सांप भी बरामद हुआ है जो शव के नीचे आधा दबा हुआ था. अभियुक्त अमरदीप और मृतक अमित गांव में थोड़े ही फासले पर रहते हैं."
मृतक अमित और अमरदीप लंबे समय से एक-दूसरे के साथ काम करते थे. वे टाइल्स आदि लगाने का काम करते थे. रविता भी अमरदीप के संपर्क में एक साल पहले आई थी.
अमित की पत्नी रविता से मीडिया ने भी बातचीत की. रविता ने मीडिया से कहा, "मेरा पति मुझसे लड़ाई करता था. गंदी गालियां देता था. अमरदीप मेरे संपर्क में क़रीब एक साल पहले आए. 10 अप्रैल को मैं अमित के साथ शाकुंभरी प्रसाद चढ़ाने गई थी, मैंने तभी अमरदीप के साथ मिलकर अमित को मारने की योजना बना ली थी."
थाना प्रभारी बहसूमा इंदू कुमारी ने बीबीसी से कहा, "पूछताछ में रविता ने बताया कि उसने 12 अप्रैल की रात को अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की, अमरदीप ने गला दबाया जबकि रविता ने हाथ-मुंह दबाए. सफर करने के कारण अमित थकान में था इसलिए अधिक विरोध नहीं कर सका. जितना विरोध किया उसमें अमित के शरीर पर चोटों के निशान पड़ गए थे."
क्या सांप ने भी अमित को डसा था?
अमित के शव के नीचे तक़रीबन डेढ़ मीटर लंबा सांप दबा मिला था.
अमित के घरवालों का दावा है कि अमित को सांप ने नहीं डसा था जबकि बहसूमा की थाना प्रभारी इंदू कुमारी ने बीबीसी से कहा, "अमित को सांप ने कई बार डसा था. इसको लेकर हमारी डॉक्टरों से भी बात हुई थी. चिकित्सकों ने बताया कि अमित की मौत हो जाने की वजह से ख़ून का प्रवाह शरीर में थम गया था, जिस कारण ज़हर अमित के शरीर में फैल नहीं सका था. सांप की व्यवस्था अमरदीप ने की थी, किस से लिया था, इसकी जांच की जा रही है."
हालांकि समाचार एजेंसी पीटीआई ने उस शख़्स से बातचीत का वीडियो शेयर किया है, जिसने अमरदीप को सांप दिया था.
, "हम सांप पकड़ते हैं और जंगल में छोड़ते हैं, यही काम है हमारा. एक लड़का, राजकुमार नाम था उसका वो हमसे सांप ले गया. उसने कहा कि जागरण के लिए चाहिए, काम हो जाएगा तो हम वापस दे देंगे. उन्होंने अपनी मर्ज़ी से 1000 रुपये दिए थे."
मृतक की मां ने क्या बताया?
मेरठ के बहसूमा इलाक़े का गांव अकबरपुर सादात क़रीब छह हज़ार की आबादी वाला गांव है. अमित कश्यप गरीब परिवार से थे.
अमित की मां मुनेश ने बीबीसी से कहा, "क़रीब आठ साल पहले अमित का रविता से प्रेम विवाह हुआ था. अमित अपनी पत्नी को बहुत प्यार करता था, लेकिन रविता ने उसको मार डाला."
उन्होंने कहा, "13 अप्रैल की सुबह मैं बाहर बैठी थी तो अमित के छोटे बेटे ने मुझसे आकर कहा कि अम्मा पापा को सांप ने काट लिया है. मैं भीतर गई तो मेरा बेटा ख़ामोश पड़ा हुआ था. उसके नीचे एक सांप भी दबा हुआ था जिसका मुंह अमित की बांह के निकट रखा हुआ था, सांप ज़िंदा था. मैंने रविता से पूछा मेरे बेटे को क्या हुआ तो उसने कहा, सांप के काटने से उसकी मौत हो गई."
अमित के परिवार में चार भाई हैं जिनमें अमित दूसरे नंबर पर थे. अमित के एक रिश्तेदार सोनू ने बीबीसी से बताया कि अमित ज़मीन के एक छोटे टुकड़े में सबसे पिछले कमरे में रहते थे. उनके आगे जो कमरा बना था, उसमें अमित की मां मुनेश और पिता विजयपाल कश्यप रहते थे.
अमित की मां मुनेश देवी ने कहा, "12 अप्रैल की रात नौ बजे मुझे टॉयलेट जाना था तो मैं अमित के कमरे की तरफ गई, लेकिन उसके कमरे का दरवाज़ा बंद था, पर्दे भी ढके थे, मैं वापस आकर लेट गई. दोबारा रात 10 बजे जब बाथरूम गई तो अमित को चारपाई पर एक चादर से ढके सोते देखा, शायद उस समय उसकी हत्या कर दी गई थी."
थाना प्रभारी बहसूमा इंदू कुमारी ने भी अभियुक्तों से पूछताछ के बाद अमित की हत्या रात के इसी समय में होने की पुष्टि की.
अमित के पिता विजयपाल कश्यप ने कहा, "मेरे बेटे के हत्यारों को फांसी से कम कुछ भी सज़ा नहीं मिलनी चाहिए. रविता शुरू से ही ये नहीं चाहती थी कि अमित के शव का पोस्टमॉर्टम हो. सारे गांव में इस बात का शोर मचा हुआ है."
ग्रामीणों में अभियुक्तों के लिए भारी नाराज़गी
अमित की मौत को लेकर गांव में लोग स्तब्ध हैं.
गांव के प्रधान दीपक कुमार ने बीबीसी से कहा, "अमित एक अच्छा लड़का था. मुझे जब उसकी मौत के बारे में पता चला तो मैं स्तब्ध रह गया. हमारे गांव में कभी ऐसी कोई घटना नहीं हुई."
एक अन्य पड़ोसी साजिद ने कहा, "सुबह में जब अमित की मौत का शोर मचा तो हमनें देखा कि अमित के साथ बिस्तर पर सांप पड़ा हुआ था. अभियुक्तों को फांसी की सज़ा होनी चाहिए."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
Modi's Mind Games: How India's Strategic Silence Left Pakistan Seeking Peace
Rajasthan: अशोक गहलोत ने भजनलाल सकरार पर लगा डाला है ये आरोप, कहा- भाजपा और आरएसएस मिलकर...
एक कॉकरोच ने करा दिया पति-पत्नी के बीच तलाक, 18 बार बदले घर फिर भी बीवी अपनी हरकत से बाज नहीं आई 〥
May Heat May Be Mild: IMD Predicts Above-Normal Rainfall to Soften Summer Intensity
आज ग्वालियर 10 शक्ति दीदियाँ पेट्रोल पंपों पर संभालेंगीं फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी