मुंबई इंडियंस ने बीती रात आईपीएल में जो प्रदर्शन किया है, उसकी तारीफ़ हो रही है. हो भी क्यों न, टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन जो किया है और लगातार दूसरी जीत हासिल की है.
सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ मुंबई की टीम टॉस जीतने से मैच जीतने तक अपने बेहतर प्लान को पिच पर उतारने में कामयाब रही.
पहले जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने अपने लंबे अनुभव का बख़ूबी प्रदर्शन किया और हैदराबाद के ओपनर्स को हाथ नहीं खोलने दिए. फिर बल्लेबाज़ों ने पिच पर संयम दिखाया और टीम को इस सीज़न की तीसरी जीत दिलाई.
इंजरी से लौटे बुमराह अभी पूरी तरह लय में नहीं आए हैं, इसके बावजूद इस मैच में उनकी गेंदों पर बल्लेबाज़ जूझते दिखे. उन्होंने जिस लेंथ पर गेंदबाज़ी की उसने हैदराबाद के ओपनर्स को पावरप्ले में बड़े शॉट्स नहीं लगाने दिए.
यह मुंबई के गेंदबाज़ों का कमाल ही था कि बल्लेबाज़ी के लिए उतरने के साथ ही वानखेड़े की धीमी पिच पर ट्रैविस हेड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ बड़े शॉट्स खेलने के लिए संघर्ष करते दिखे और अंत में 29 गेंदों पर महज 28 रन बनाकर आउट हुए.
मैच की शुरुआत में अहम कैच टपकाने वाले इंग्लैंड के ऑफ़ स्पिनर विल जैक्स जल्द ही संभल गए और धीमी पिच का बढ़िया फ़ायदा उठाया.
अपने तीन ओवरों में उन्होंने महज 14 रन खर्च कर दो विकेट (हेड और किशन) झटके, फिर बल्ले से सर्वाधिक 36 रनों की अहम पारी खेली.
दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर विल जैक्स का ऑलराउंड प्रदर्शन रहा और वे 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुने गए.
रोहित की पारी
इस मुक़ाबले से ठीक पहले रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकलने की आलोचना करते हुए पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा था, "आप परफॉर्म करो, भले ही 10 गेंदें एक्स्ट्रा ले लो. बैक ऑफ़ लेंथ पुल शॉट खेलते हुए आउट हो रहे हैं, वो नॉर्मल खेल कर भी तेज़ खेलते हैं तो उन्हें नॉर्मल क्रिकेट खेलना है. उन्हें एक इनिंग्स ऐसी खेलनी है, जिसमें लगे कि 'रोहित इज़ बैक'."
रोहित ने 26 रनों की पारी खेली जो आईपीएल के इस सीज़न में उनकी सबसे बड़ी पारी है.
हैदराबाद के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में भले ही रोहित एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन जहाँ हैदराबाद के ओपनर्स पावरप्ले का फ़ायदा उठाने में नाकाम रहे वहीं जब मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो हिट मैन रोहित शर्मा ने जल्द ही लय पकड़ी और अपने चिर परिचित अंदाज में विस्फोटक बल्लेबाज़ी की. अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन छक्के जड़े. इसके साथ ही आईपीएल मैचों के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में रोहित ने
पूरे कर लिए हैं.1️⃣0️⃣0️⃣ sixes in #TATAIPL at आपलं घर Wankhede ✅😎#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #MIvSRHpic.twitter.com/g0HG9xOnKF
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 17, 2025
रोहित ने जो शुरुआत दी उसकी बदौलत मुंबई की रन गति लगातार बेहतरीन बनी रही. पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा, "यह रोहित ही थे जिन्होंने शुरू में ही मैच की टोन सेट कर दी थी."
पैट कमिंस ने इस मुक़ाबले में न केवल सबसे अधिक तीन विकेट झटके बल्कि बल्ले और फील्डिंग दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया पर बतौर कप्तान उनके फ़ैसले पर सवाल भी उठे.
पूर्व क्रिकेटर ने कमिंस के नंबर- 7 पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरने और इम्पैक्ट प्लेयर की योजना पर सवाल उठाए.
कमिंस ने मोहम्मद शमी से तीन ओवर डलवाने के बाद इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उनकी जगह पर स्पिनर राहुल चाहर को मैदान में उतारा लेकिन उनका भी केवल एक ओवर के लिए ही इस्तेमाल किया.
कमिंस पर इसी टूर्नामेंट के दौरान पहले भी स्पिनर्स के कम इस्तेमाल को लेकर सवाल उठे हैं. क्रिकेटर डेल स्टेन ने इस मैच में नीतीश रेड्डी से गेंदबाज़ी नहीं करवाने को लेकर भी सवाल उठाए.
उन्होंने पर लिखा, "क्या एसआरएच भूल गई कि नीतीश रेड्डी गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं? नीतीश गोल्डन आर्म वाले हैं, एक-दो ओवर तो उन्हें ज़रूर देने चाहिए थे."
वहीं पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने वेबसाइट क्रिकइंफो पर कहा कि हैदराबाद के प्लेऑफ़ में पहुँचने की उम्मीद बहुत कम है.
सहवाग ने कहा, "हैदराबाद की गेंदबाज़ी बहुत साधारण है. अगर प्लेऑफ़ में पहुँचना है तो उन्हें इस पर काम करना होगा."
मैच के बाद कमिंस ने कहा, "यह इतना आसान विकेट नहीं था. यहां पर कटर गेंद काम कर रही थी. मेरे पास डेथ ओवर्स के लिए कई गेंदबाज़ थे. बस एक या दो अच्छे ओवरों की ज़रूरत थी, इसलिए राहुल चाहर को मौक़ा दिया."
सात मैचों में पांचवी हार के बाद हैदराबाद की टीम पॉइंट टेबल में 9वें पायदान पर बरकरार है और टूर्नामेंट के प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए यहां से उन्हें अब अगले सात मैचों में से छह में जीत हासिल करनी होगी.
दूसरी ओर मुंबई की टीम लगातार दो जीत के बाद सातवें पायदान पर आ गई है तो इसमें टीम प्रदर्शन के साथ ही कप्तान का अहम किरदार रहा.
पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा हों या इरफ़ान पठान, सभी मुंबई इंडियंस की प्लानिंग की तारीफ़ करते नज़र आए.
जडेजा ने कहा कि हार्दिक पांड्या ख़ुद के प्रदर्शन को भी उतनी ही अहमियत देते हैं, जितनी वो टीम के अन्य खिलाड़ियों से चाहते हैं. वे कहते हैं, "आगे बढ़ कर टीम का नेतृत्व करने की उनकी खूबी इस मैच में भी साफ़ दिखी."
वहीं इरफ़ान ने कहा कि गेंदबाज़ी के दौरान अपनी योजनाओं को पूरी तरह पिच पर उतार दिया, इसके लिए हार्दिक बधाई के पात्र हैं.
हैदराबाद की टीम का पहला विकेट हार्दिक ने ही चटकाया और फिर जब बल्लेबाज़ी के लिए उतरे तो केवल 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर टीम को जीत के मुहाने तक ले गए.
वानखेड़े की पिच पर पैट कमिंस के बाद हार्दिक पांड्या ने भी टिप्पणी की.
मैच के बाद हार्दिक ने भी कहा कि यह बहुत अलग तरह का विकेट था. उन्होंने कहा, "अगर आप देखेंगे तो यह विकेट बहुत अलग तरह का था, जहाँ कुछ गेंद बहुत रुककर आ रही थी."
अपनी टीम की बल्लेबाज़ी पर हार्दिक ने कहा, "हम इससे काफ़ी खुश हैं कि गेम प्लान के मुताबिक ही प्रदर्शन किया. हमने जो गेंदबाज़ी की वो स्मार्ट और सटीक थी. यॉर्कर को बहुत अच्छे से अंजाम दिया. हमने अच्छा करके दिखाया. बल्लेबाज़ी के दौरान हमें पता था कि विकेट बचाकर रखने हैं और अंत में मैच हमारे पास आ ही जाएगा."
अब मुंबई इंडियंस का अगला मुक़ाबला रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है.
मैच के बाद हार्दिक ने कहा, "उम्मीद है कि ये मुक़ाबला शानदार होगा. पूरा स्टेडियम खचाखच भरा होगा. बस हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कुछ दिन अच्छी तरह आराम करें और फिर रविवार को हम उनसे भिड़ेंगे."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
राजौरी में जन औषधि केंद्र बना लोगों की जीवन रेखा, रोजाना 600 से ज्यादा मरीज उठा रहे लाभ
सरकार बनी परिवार : पीएम मोदी की पहल, सच हो गया सपनों का महल
उद्धव ने राज ठाकरे को शिवसेना से निकालने के लिए किया मजबूर : शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के
मुर्शिदाबाद हिंसा : भाजपा ने बंगाल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- हिंदुओं को अपनी रक्षा करने की जरूरत
IPL 2025: RR बनाम LSG मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर