सिलीगुड़ी, 24 अप्रैल (हि. स.)। माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने एक युवक को लाखों रुपये की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम गिरफ्तार युवक का नाम नीरज थापा (27) है। वह माटीगाड़ा के विश्वास कॉलोनी इलाके का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, माटीगाड़ा थाने की पुलिस के परिवहन नगर इलाके में गुरुवार को अभियान चलाकर संदिग्ध अवस्था में नीरज को पकड़ा। इस दौरान जब युवक की तलाशी ली गई तो जेब से 197 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लाखों आंकी गई है। जिसके बाद युवक को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। माटीगाड़ा थाने की पुलिस शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश करेगी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार
The post appeared first on .
You may also like
दिल्ली से निकाले जाएंगे सभी पाकिस्तानी, सीएम ने केंद्र के फैसले को दोहराया
'…भूलना मत', पहलगाम हमले पर मनोज मुंतशिर की देशवासियों से मार्मिक अपील
कांग्रेस और महागठबंधन तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा मानने को तैयार नहीं: मंगल पांडेय
दृष्टि धामी अपनी बच्ची के साथ पहुंची इस्कॉन मंदिर, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
7 वर्षीय बच्ची की शादी 45 वर्षीय व्यक्ति से, पिता पर मानव तस्करी का आरोप