चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच संभावित ट्रेड की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज़ है, जिसमें रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन के स्वैप की बात चल रही है। इसी बीच जडेजा का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब होने से फैंस और भी उलझ गए हैं। ट्रेड पर अभी दोनोफ्रेंचाइज़ी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, इसलिए जडेजा की सोशल मीडिया एक्टिविटी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
आईपीएल 2026 से पहले CSK और राजस्थान रॉयल्स के बीच संभावित ट्रेड की चर्चा ने माहौल गर्म कर रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स अपने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के बदले ट्रेड कर सकती है। दोनों खिलाड़ियों की वैल्यू लगभग 18 करोड़ रुपये है, जिससे एक सीधा स्वैप डील संभव माना जा रहा था।
लेकिन बात इतनी आसान नहीं रही। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान डील में डेवाल्ड ब्रेविस को भी शामिल करना चाहता था, जिसे CSK ने साफ मना कर दिया है। ऐसे में फिलहाल बातचीत रोक दी गई है और स्थिति क्लियर नहीं है।
इसी बीच अचानक रवींद्र जडेजा का इंस्टाग्राम अकाउंट दिखना बंद हो गया। न तो उनकी प्रोफाइल दिख रही है और न ही पोस्ट। ऐसे में फैंस सोच में पड़ गए हैं कि ये सब ट्रेड की अफवाहों का असर है या उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया है।
बड़ा सवाल यह है कि क्या जडेजा ने अकाउंट डिएक्टिवेट किया है या फिर टेम्पोररी सस्पेंड? क्योंकि अभी तक न CSK, न RR और न ही जडेजा ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान दिया है।
जडेजा के सोशल मीडिया से गायब होते ही X (ट्विटर) से लेकर इंस्टाग्राम पर फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ फैंस इसे CSK छोड़ने की पहली निशानी बता रहे हैं। वहीं, कुछ का मानना है कि ट्रेड की लगातार खबरों से बचने के लिए उन्होंने ब्रेक लिया होगा। जबकि कई लोग इसे सिर्फ पर्सनल निर्णय मान रहे हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreट्रेड होगा या नहीं? क्या CSK जडेजा को छोड़ेगी? क्या सैमसन चेन्नई आएंगे? इन सब सवालों पर फिल्हाल कोई स्पष्टता नहीं है, लेकिन इस दौरान जडेजा का इंस्टाग्राम गायब होना चर्चाओं को और भी तेज़ कर गया है।
You may also like

Yuvraj ने अभिषेक शर्मा को लेकर किया ये मजेदार खुलासा, कहा- ये मर जाएगा…

फ़रीदाबाद: पुलिस का दावा, 'हथियारों के साथ 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद', अब तक क्या-क्या पता है?

Australia Bans Social Media Use By Children Under 16 : ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर सरकार ने लगाई रोक

धर्मेन्द्र ICU में भर्ती, डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर डाला, नाजुक हालत देख बेटियों को भी अमेरिका से बुलावा

सर्दियों में गर्म या ठंडा पानी, किससे नहाना बेहतर?





