
टीम इंडिया के दो बड़े सितारों की फिटनेस को लेकर अहम अपडेट सामने आया है। एशिया कप के बाद से एक खिलाड़ी चोटिल है, वहीं दूसरे को चयनकर्ताओं ने वनडे मैचों के लिए आराम दिया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अजीत अगरकर ने टीम चयन करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धता पर बड़ा अपडेट दिया है।
बीसीसीआई चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने शनिवार(4 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम का ऐलान करते हुए हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया। अगरकर ने बताया कि हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट नहीं हैं और वह पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहेंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह को चयनकर्ताओं ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत वनडे सीरीज से आराम देने का फैसला किया है।
हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2025 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले क्वाड्रिसेप्स इंजरी हुई थी, जिसकी वजह से वह फाइनल मैच से बाहर हो गए थे। उनकी जगह रिंकू सिंह को मौका मिला था। हालांकि, टीम ने हार्दिक की कमी महसूस नहीं होने दी और शिवम दुबे व तिलक वर्मा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत खिताब जीता।
अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हार्दिक ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट नहीं हो पाएंगे। उन्हें एशिया कप फाइनल से पहले चोट लगी थी। वे अगले हफ्ते बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब शुरू करेंगे। यह सीरीज नितीश कुमार के लिए मौका है कि वह टीम में अपनी जगह बना सकें।rdquo;
वहीं, जसप्रीत बुमराह के बारे में अगरकर ने बताया कि उन्हें वनडे मैचों से आराम दिया गया है ताकि उनका वर्कलोड बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सके। उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि बुमराह कितने अहम खिलाड़ी हैं। जब जरूरत होगी, वह हमेशा उपलब्ध रहेंगे, लेकिन हम उनका ध्यान रखना चाहते हैं ताकि चोट का जोखिम कम हो।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की तेज गेंदबाजी यूनिट में हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। वहीं, बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते केवल टी20 मैचों में नजर आएंगे।
You may also like
न्यायलय के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा
पीवीएल 2025: अहमदाबाद डिफेंडर्स की शानदार वापसी, पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों पर जीत
AAP का गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप