भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने होबार्ट के बैलेरीव ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पांच मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे हैं, सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के काऱण बेनतीजा रहा था।
देखें लाइव स्कोर
बता दें कि भारतीय टीम पहली बार यहां कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने यह पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, और सभी में जीत हासिल की है।
भारत की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। संजू सैमसन, हर्षित राणा और कुलदीप यादव की जगह जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह औऱ वॉशिंगटन सुंदर टीम में आए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम में जोश हेजलुवड की जगह सीन एबॉट आए हैं।
टीमें
भारत (प्लेइंग XI): शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन।
You may also like

नोएडा सेक्टर-56 के लोगों को नहीं मिल रहा पानी, दिवाली से पहले शुरू हुआ जल संकट अब तक बरकरार

IND W vs SA W Final: बल्ले के बाद गेंद से भी शेफाली ही 'तारणहार', बल्लेबाजों को फंसाया जाल में

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: बल्ले के बाद शेफाली का गेंद से कमाल, दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट गिरे

सरकार ने बिहार को केवल गरीबी, बेरोजगारी और पलायन का दिया दर्द : अखिलेश यादव

राजस्थान में पुलिस सेवा के 180 अधिकारियों के तबादले





