Rovman Powell Record: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने गुरुवार, 06 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले (NZ vs WI 2nd T20) में 16 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने एविन लुईस (Evin Lewis) को एक बेहद ही खास रिकॉर्ड लिस्ट में पछाड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ऑकलैंड टी20 में रोवमैन पॉवेल ने अपनी 45 रनों की इनिंग में 6 छक्के ठोके। खास बात ये है कि इसी के साथ अब वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 137 छक्के पूरे कर चुके हैं और एविन लुईस को पछाड़कर वेस्टइंडीज के लिए टी20I में दूसरे सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
जान लें कि उन्होंने 104 टी20 मैचों की 92 इनिंग में 137 छक्के लगाकर ये कारनामा किया है। वहीं एविन लुईस जो कि इस खास लिस्ट में अब तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं, उन्होंने 65 मैचों की 64 इनिंग में 136 छक्के ठोके।
टी20I में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक छक्के
निकोलस पूरन - 106 मैचों की 97 पारियों में 149 छक्के
रोवमैन पॉवेल - 104 मैचों की 92 पारियों में 137 छक्के
एविन लुईस - 65 मैचों की 64 इनिंग में 136 छक्के
क्रिस गेल - 79 मैचों की 75 इनिंग में 124 छक्के
कीरोन पोलार्ड - 101 मैचों की 83 पारियों में 99 छक्के
ये भी जान लीजिए कि टी20 इंटरनेशनल में रोवमैन पॉवेल (137 छक्के) नंबर-4 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर हैं जिन्होंने ऐसा करते हुए 126 छक्के मारे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर ऑकलैंड टी20 के नतीजे की तो यहां न्यूजीलैंड ने मेहमान टीम के सामने 20 ओवर में 208 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 204 रन ही बना पाई और आखिरी में ये रोमांचक मुकाबला 3 रनों से हार गई। इसी तरह अब ये पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी हो गई है।
You may also like

किडनी स्वास्थ्य: रात में पहचानें संकेत जो गंभीर हो सकते हैं

वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन 2025 में मप्र की चमक, अतुल्य भारत के हृदय ने वैश्विक मंच पर सहयोग के हाथ बढ़ाए

आयकर विभाग के द्वारा तीन दिवासीय टैक्सपायर्स हब का उद्घाटन

भारतीय किसान संघ का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन 18 नवंबर से अनिश्चित काल के लिए शुरू होगा

क्षेत्रीय भाषा बोली कवि सम्मेलन में कवियों ने काव्य पाठ किया





