Glenn Maxwell, Australia vs South Africa 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के पास शनिवार (16 अगस्त) को केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में होने वाले तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।
बता दें कि पहले दो मुकाबलों में मैक्सवेल बल्लेबाजी में खास नहीं कर पाए, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट अपने खाते में डाले।
टी-20 इंटरनेशनल में 150 छक्के
मैक्सवेल ने अभी तक 123 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 113 पारियों में 146 छक्के जड़े हैं। पांच छक्के औऱ जड़ते ही वह इस फॉर्मेट में 150 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्टिल, मोहम्मद वसीम और जो बटलर ही यह कारनामा कर पाए हैं।
T20I में सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा- 205
मार्टिन गुप्टिल- 173
मोहम्मद वसीम- 168
जोस बटलर-160
निकोलस पूरन- 149
सूर्यकुमार यादव-146
ग्लेन मैक्सवेल- 146
एलेक्स हेल्स को पछाड़ने का भी मौका
मैक्सवेल के पास टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एलेक्स हेल्स को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंचने का मौका होगा। मैक्सवेल ने अभी तक 485 मैच की 454 पारियों में 563 छक्के जड़े हैं, वहीं हेल्स के नाम 503 मैच की 499 पारियों में 566 छक्के दर्ज हैं। क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन इस मामले में इन दोनों खिलाड़ियों से आगे हैं।
2500 रन और 50 विकेट
मैक्सवेल अगर 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो उनके टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट हो जाएंगे। अगर यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने इस फॉर्मेट मे 2500 या उससे ज्यादा रन और 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। अभी तक बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (129 मैचों में 2,551 रन और 149 विकेट), पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज (119 मैचों में 2,514 रन और 61 विकेट) और मलेशिया के वीरनदीप सिंह (102 मैचों में 3,013 रन और 97 विकेट) ही ऐसा कर पाए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreमैक्सवेल ने इस फॉर्मेट में 2771 रन बनाए हैं औऱ 49 विकेट लिए हैं।
You may also like
भारतीय राष्ट्र में उन्नति करने की जन्मजात क्षमताः होसबाले
नूरपुर में 52.12 ग्राम चिट्टे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
कोकराझार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
आरएसएस के क्षेत्रीय कार्यालय सुदर्शनालय में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
आजादी ऐसे नहीं मिली है, बहुत संघर्षों के बाद ये आजादी मिली है : मंत्री अनिल राजभर