
Yashasvi Jaiswal Record: भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शुक्रवार, 10 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट (IND vs WI 2nd Test) के पहले दिन सेंचुरी ठोककर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ यशस्वी ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) के बड़े टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली टेस्ट में 145 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। जान लें कि ये यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर का सातवां शतक है जिसे पूरा करते ही अब वो बतौर सलामी बल्लेबाज़ 23 साल की उम्र तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
23 वर्षीय यशस्वी ने 48 टेस्ट इनिंग में ये कारनामा किया और महान बल्लेबाज़ ग्रीम स्मिथ की बराबरी की। गौरतलब है कि ग्रीम स्मिथ ने 23 साल की उम्र तक बतौर सलामी बल्लेबाज़ 50 टेस्ट इनिंग में 7 शतक ठोके थे।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि यशस्वी इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने 71 इनिंग में ये कारनामा करके सौरव गांगुली को पछाड़ा है, जिन्होंने 74 इनिंग में अपने 3,000 इंटरनेशनल रन बनाए थे। इस लिस्ट में सबसे ऊपर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 69 इनिंग में ये कारनामा किया था।
Most Test Hundreds at the age of 23 by Openers 7* - Yashasvi Jaiswal (48 Inns) 7 - Graeme Smith (50 Inns) 5 - Kraigg Brathwaite (63 Inns) 5 - Alastair Cook (54 Inns) 5 - Len Hutton (21 Inns) pic.twitter.com/uIQerzhjuH
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) October 10, 2025बात करें अगर दिल्ली टेस्ट की तो खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया अपनी पहली इनिंग में 66 ओवर खेलकर सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 243 रन बना चुकी है। फिलहाल मैदान पर यशस्वी जायसवाल (121 रन) और साईं सुदर्शन (84 रन) की जोड़ी मौजूद है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: LIVE Cricket Scoreवेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथेनेज, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।
You may also like
परंपरा और नवाचार का संगम होगा माटीकला महोत्सव: राकेश सचान
सीएसजेएमयू के पूर्व छात्रों का सराहनीय कदम, 105 विद्यार्थियों का हुआ मेगा जॉब फेयर में चयन : प्रो. सुधीर अवस्थी
आठ वर्षीय बच्चे की गलत इंजेक्शन से हुई मौत मामले में आरोपित मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार
भारत में सेमीकंडक्टर चिप्स का उत्पादन शुरू करने की तैयारी में MediaTek
आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने नाना` पाटेकर की क्रांतिवी का आइकॉनिक सीन जो कभी लिखा ही नहीं गया