भारतीय टीम की जर्सी पर किसी भी कंपनी का लोगो दिखने की संभावना बेहद कम है।
लगभग दो साल से भारतीय क्रिकेट टीम की प्रायोजक 'ड्रीम इलेवन' थी। भारत सरकार ने एक विधेयक लाकर बेटिंग के दायरे में आने वाली कंपनियों को बैन कर दिया है। सरकार के इस निर्णय के साथ ही 'ड्रीम इलेवन' भारतीय टीम का प्रायोजक बनने की योग्यता खो बैठी और निश्चित समय से पूर्व ही उसे पीछे हटना पड़ा। ड्रीम इलेवन ने 2023 में 2026 तक के लिए प्रयोजक अधिकार 358 करोड़ में हासिल किया था।
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। टूर्नामेंट की शुरुआत में एक सप्ताह का समय बचा हुआ है। भारतीय टीम इवेंट के लिए 4 सितंबर को यूएई रवाना होगी। ऐसे में भारतीय टीम की जर्सी पर एशिया कप के दौरान किसी कंपनी का लोगो दिखने की संभावना बहुत कम है।
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के नए स्पांसर को ढूंढने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को बोर्ड ने इससे संबंधित नोटिस जारी किया। रुचि पत्र खरीदने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है और बोली जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है।
नए टीम प्रायोजक के लिए रुचि पत्र आमंत्रित करते हुए बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि अल्कोहल ब्रांड, सट्टेबाजी या जुआ सेवाएं, क्रिप्टोकरेंसी, ऑनलाइन मनी गेमिंग, तंबाकू ब्रांड, या कोई भी उत्पाद या सेवा जो सार्वजनिक नैतिकता को ठेस पहुंचा सकती है, बोली लगाने के योग्य नहीं हैं।
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के नए स्पांसर को ढूंढने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को बोर्ड ने इससे संबंधित नोटिस जारी किया। रुचि पत्र खरीदने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है और बोली जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreविश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी भारतीय टीम बिना किसी स्पांसर के उतरी थी।
Article Source: IANSYou may also like
ट्रंप राज में मची उथल-पुथल के बीच कैसे मिलेगा H-1B? भारतीय छात्र 5 स्ट्रैटेजी से पा सकते हैं US वर्क वीजा
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल