
Most T20 Runs: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales 14,000 T20 Runs) ने रविवार (31 अगस्त) को त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के लिए त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स के लिए टॉप स्कोरर रहे हेल्स ने 43 गेंदों में 74 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और सात छक्के जड़े।
टी-20 में 14000 रन
अपनी अर्धशतकीय पारी के साथ ही हेल्स ने टी-20 क्रिकेट में 14000 रन पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह इंग्लैंड के पहले औऱ दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड ने ही यह कारनामा किया था।
bull; 30th August 2025 ndash; Kieron Pollard became the 2nd player to score 14,000 T20 runs. bull; 31st August 2025 ndash; Alex Hales became the 3rd player to score 14,000 T20 runs. Both achieved this milestone while playing for TKR. pic.twitter.com/f3XqxqEvBg
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) August 31, 2025पोलार्ड को पछाड़ा
हेल्स टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पोलार्ड को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। हेल्स के अब 505 पारियों में 14024 रन हो हए हैं, वहीं पोलार्ड के नाम 634 पारियों में 14012 रन दर्ज हैं। 455 पारियों में 14562 रन के साथ क्रिस गेल इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
14,000 T20 RUNS FOR HALES Most T20 Runs 14,562 ndash; Chris Gayle (455 inns) 14,024* ndash; Alex Hales (505 inns) 14,012 ndash; Kieron Pollard (634 inns) 13,595 ndash; David Warner (423 inns) 13,571 ndash; Shoaib Malik (515 inns) 13,543 - Virat Kohli (397 inns) pic.twitter.com/eHHrvCxDda
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) August 31, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि इस मुकाबले में नाइट राइडर्स ने अमेजन वॉरियर्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अमेजन वॉरिय़र्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। इसके जवाब में नाइट राइडर्स ने 17.2 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। हेल्स के अलावा कॉलिन मुनरो ने 30 गेंदों में 52 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की।
You may also like
Rajasthan: मानसून सत्र का पहला दिन ही रहा हंगामेदार, विपक्ष ने हांथों में तख्तियां लहराकर जताया विरोध
रेलवे स्टेशन पर लोहे के पिलर उतारते समय बड़ा हादसा, ट्रेलर ड्राइवर की दर्दनाक मौत
ग्वालियर: वायरल डॉग टॉमी के आधार कार्ड की सच्चाई आई सामने, कलेक्टर ने खुद दिए थे जांच के आदेश
'भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह' बन गए हैं नीतीश, तेजस्वी ने CM पर साधा निशाना, खड़गे बोले- मोदी को 'वोट चोरी' की आदत
संस्थाओं के सुचारु संचालन और पारदर्शिता बढ़ाने को शीघ्र लागू होगा नया सोसाइटी पंजीकरण एक्ट : सीएम योगी