Next Story
Newszop

IPL 2025: आंद्रे रसेल ने चौकों-छक्कों की बारिश कर जड़ा तूफानी पचास,क्रिस गेल का अनोखा रिकॉर्ड तोड़ा

Send Push
image

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने रविवार (4 मई) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक से खास रिकॉर्ड बना दिए। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे रसेल ने 228 स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जड़े।

रसेल आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट से सबसे ज्यादा पचास प्लस कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 113 पारियों में नौंवी बार यह कारनामा कर कीरोन पोलार्ड की बराबरी की। इस लिस्ट में उन्होंने क्रिस गेल (141 पारी में 8 बार) को पीछे छोड़ा।

Most 50+ Scores with 200+ Batting Strike Rate in IPL history 13 ndash; AB de Villiers (170 innings) 10 ndash; David Warner (184 innings) 9* ndash; Andre Russell (113 innings) 9 ndash; Kieron Pollard (171 innings) 8 ndash; Chris Gayle (141 innings) 8 ndash; Suryakumar Yadav (146 innings) hellip; pic.twitter.com/NPluPGSfHE

mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) May 4, 2025

इसके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा बार एक ओवर में तीन या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़िय़ों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। 113 पारी में उन्होंने 17वीं बार ऐसा कर क्रिस गेल की बराबकी की है।

बता दें कि इससे पहले मौजूदा सीजन में बल्ले से रसेल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इस पारी को मिलाकर उनके बल्ले से 8 पारियों में 129 रन आए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now