विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। कोहली के अलावा रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।
कोहली एभी 36 साल के हैं औऱ बेहतरीन फॉर्म में हैं। एक और आईपीएल सीजन में वह 400 रन पूरे करने से सिर्फ 8 रन दूर हैं। मौजूदा सीजन में नौ पारियों में 144.11 की स्ट्राईक रेट से उन्होंने रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल है।
गुरुवार (24 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए विजयी अर्धशतक जड़ा। जिसके बाद भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्दी संन्यास ले लिया था उन्हें 2026 तक खेलना चाहिए था। बता दें कि इस साल भारत की सहमेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।
रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, मुझे अब भी लगता है कि विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्दी संन्यास ले लिया। जिस लय के साथ वह अभी खेल रहे हैं और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जिस लय में खेले, उसके आधार पर वह 2026 तक खेल सकते थे। जिस तरह से उन्होंने अपनी फिटनेस को बनाए रखा है, उससे लगता है कि वह अभी भी अपने चरम पर हैं। rdquo;
बता दें कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, अभी तक उनके बल्ले से इस टूर्नामेंट में 8396 रन आए हैं, जिसमें उन्होंने 68 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
You may also like
ग्रामीण विकास में उच्च शिक्षण संस्थानों की भूमिका'' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
राजस्थान में ट्रेलर की टक्कर से पीहर से लौट रहे मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत, घटना से पूरे इलाके में मचा हड़कंप
मोनालिसा ने पेरेंट्स को गिफ्ट की 11 लाख की कार, कहा- 'उनकी एक और इच्छा पूरी हुई'
जोधपुर में राजस्थानी बाल कविता संग्रह मुट्ठी भर तावड़ो का लोकार्पण
सामाजिक व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डीसी