
साउथ अफ्रीका के स्टैंड-इन कप्तान वियान मुल्डर ने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी पारियों में से एक खेली और 367 रन पर नाबाद रहे। लेकिन जैसे ही सबको लगा कि अब वो ब्रायन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, टीम ने अचानक पारी घोषित कर दी। इस फैसले ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया और फैंस के बीच सवाल उठने लगे। अब खुद मुल्डर ने इस फैसले पर चुप्पी तोड़ी है और अपनी सोच सबके सामने रखी है।
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में सोमवार को साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जब वियान मुल्डर 367* रन बनाकर लंच ब्रेक पर ड्रेसिंग रूम लौटे और फिर टीम ने पारी घोषित कर दी, तो हर कोई हैरान रह गया। फैंस से लेकर दिग्गज खिलाड़ियों तक, सभी के मन में एक ही सवाल था, क्या ब्रायन लारा का 400 रन वाला रिकॉर्ड टूटने से चूक गया।
अब मुल्डर ने खुद इस चुप्पी को तोड़ दिया है। मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने जानबूझकर लारा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ने का फैसला किया। मुल्डर ने कहा, सच कहूं तो मैंने कभी डबल सेंचुरी का भी सपना नहीं देखा था, ट्रिपल तो दूर की बात है। लेकिन टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाना मेरा मकसद था।rdquo;
27 वर्षीय ऑलराउंडर ने आगे कहा, मुझे लगा कि हमारे पास काफी रन हो चुके हैं और अब हमें गेंदबाज़ी करनी चाहिए थी। दूसरा, लारा एक दिग्गज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन बनाए थे। वो रिकॉर्ड उनका है और वैसा ही रहना चाहिए। मैंने कोच शुक्री कॉनराड से बात की थी और तय किया था कि लीजेंड्स के रिकॉर्ड को वहीं रहने देना चाहिए।rdquo;
Also Read: LIVE Cricket Scoreसाउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीचखेले जा रहे इसमैच की बात करें तोदूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वियान मुल्डर के ऐतिहासिक तिहरे शतक और डेब्यूटेंट प्रेनेलन सब्रेन की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर साउथ अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे पर पूरी तरह से दबदबा बना लिया है। साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन 626/5 पर अपनी पहली पारी घोषित कर ज़िम्बाब्वे को 170 रन पर समेट दिया। डेब्यूटेंट प्रेनेलन सब्रेन ने ज़िम्बाब्वे की पहली पारी मं शानदरा 4 विकेट झटके। फॉलोऑन खेलने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम ने स्टंप्स तक 51/1 रन बनाए और अब भी 405 रन पीछे है।
You may also like
गठिया, अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा
चार बच्चों के बाप को दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां, घर से हुई फरार, फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो…
प्यार होने पर ऐसे इशारे करती हैं लड़कियां लेकिन 99% लड़के नहीं पकड़ पाते संकेत
70 साल के चाचा ने कर दिया कमाल, सड़क पर जवान लड़की को पटाया और कैमरे के सामने ही कर दिया ये हाल
तिजोरी में तुलसी की जड़ रखने के लाभ: धन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार