Nat Sciver-Brunt Record: इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने शनिवार, 11 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के 12वें मुकाबले में श्रीलंका (ENG-W vs SL-W ODI) के खिलाफ 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ नेट साइवर-ब्रंट वुमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक ठोकने का महारिकॉर्ड अपने नाम कर चुकीं हैं। जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि नेट साइवर-ब्रंट ने कोलंबो के मैदान पर इंग्लैंड के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 117 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 117 रनों की पारी खेली। जान लें कि ये ब्रंट का वुमेंस वर्ल्ड कप में 5वां शतक है जिसको पूरा करते ही अब वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाली खिलाड़ी बन चुकीं हैं। गौरतलब है कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने जेनेट ब्रिटिन, चार्लोट एडवर्ड्स, और सुजी बेट्स जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ा है जिन्होंने वुमेंस वर्ल्ड कप में 4-4 सेंचुरी ठोकी है। महिला विश्व कप में सर्वाधिक शतक नेट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) - 21 मैचों की 19 पारियों में 5 शतक जेनेट ब्रिटिन (इंग्लैंड) - 30 मैचों की 28 पारियों में 4 शतक चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) - 30 मैचों की 29 पारियों में 4 शतक सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड) - 36 मैचों की 35 पारियों में 4 शतक ये भी जान लीजिए कि नेट साइवर-ब्रंट के ODI करियर का ये 10वां शतक है जिसको पूरा करते ही अब वो इंग्लैंड वुमेंस के लिए दूसरीं सबसे ज्यादा ODI शतक जड़ने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने 110 पारियों में ये कारनामा किया है। जान लें कि इंग्लैंड वुमेंस के लिए सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड टैमी ब्यूमोंट के नाम दर्ज है, जिन्होंने 125 ODI इनिंग में 12 सेंचुरी ठोके हैं। ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल। Also Read: LIVE Cricket Scoreश्रीलंका: चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), देवमी विहंगा, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा।
You may also like
संघ शताब्दी वर्ष के तहत मनाया गया विजयदशमी उत्सव
ई-रिक्शा पलटने से चालक की दर्दनाक मौत
गुजरात में 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स: सितारों की चमक और स्टाइल का जलवा!
हरिओम कांड: “पीड़ित परिवार के आंसुओं का हिसाब लेगी योगी सरकार, मिलेगा पूरा न्याय!”
काबुल पर एयरस्ट्राइक के बाद तालिबान का भीषण पलटवार, पाकिस्तान पर एक साथ पांच प्रांतों से हमला, मुल्ला उमर के बेटे ने संभाली कमान