दिल्ली कैपिटल्स(DC) के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर-मैकगर्क(Fraser-McGurk) ने IPL 2025 का बाकी टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला किया है। उन्हें खराब फॉर्म के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया था और अब बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान(Mustafizur Rahman) को उनका रिप्लेसमेंट बनाया गया है। फ्रेजर के कोच ने खुलासा किया है कि धर्मशाला(Dharamsala) में मैच रद्द होने और उसके बाद की स्थिति ने युवा खिलाड़ी को काफी हिला दिया था।
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 की नीलामी में जेक फ्रेजर-मैकगर्क को 9 करोड़ रुपये में खरीदा था। शुरुआत में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका भी मिला, लेकिन पहले छह मैचों में सिर्फ 55 रन बना पाए। खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें 16 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ दिल्ली में हुए मैच के बाद टीम से बाहर कर दिया गया।
अब उन्होंने IPL 2025 के बचे हुए मुकाबले नहीं खेलने का फैसला किया है। उनकी जगह दिल्ली ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया है।
फ्रेजर के कोच शैनन यंग ने टाइम्स ऑफ़ इण्डिया से बात करते हुए बताया कि खिलाड़ी मानसिक रूप से इस सब से काफी प्रभावित हुआ है। धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच होने वाला मैच भारत-पाक तनाव के कारण रद्द हो गया था और उस समय टीम को वापस दिल्ली भेजा गया था।
शैनन ने कहा, वो उस घटना से काफी हिल गया था। वो बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा परेशान नजर आ रहा था, खासकर क्योंकि वो इस दौरे में सबसे युवा था। इवैक्यूएशन और फिर दिल्ली वापसी की पूरी प्रक्रिया उसके लिए बहुत भारी रही।rdquo; उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने पूरी स्थिति को बहुत अच्छे से संभाला और खिलाड़ियों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा।
इसी बीच खबरें यह भी आ रही हैं कि दिल्ली के लिए खेल रहे स्टार ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिशेल स्टार्क भी IPL 2025 से अपना नाम वापिस ले सकते हैं। स्टार्क IPL 2025 की ऑकशन में 11.75 करोड़ में खरीदा गया था और अब तक उन्होंने 11 मैच खेले हैं। ऐसे में इस मोड़ पर उनका ना खेलना दिल्ली के लिए सबसे बड़ा झटका होगा।
You may also like
देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर मध्य प्रदेश में भाजपा का 10 दिवसीय अभियान
सिवनीः घायल बाघ का किया रेस्क्यू, इलाज के लिए वन विहार भोपाल भेजा
राजगढ़ः भारत-पाक मामले में तीसरे देश का हस्तक्षेप स्वीकार नही : दिग्विजयसिंह
बेंगलुरु में हुए इंटरेक्टिव सेशन में मप्र को मिले 7935 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
मध्य प्रदेश में भारतीय ज्ञान परंपरा पर तेजी से कार्य चल रहा है: मंत्री परमार