SA vs ZIM 2nd Test Highlights: बुलावायो में खेले गए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे को एक पारी और 236 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली। वियान मुल्डर ने 367* रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली और फिर गेंदबाज़ी में भी योगदान दिया। ज़िम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 170 रन पर सिमटने के बाद तीसरे दिन दूसरी पारी में भी सिर्फ 220 रन पर ही सिमट गई।
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार, 8 जुलाई को साउथ अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे को एक पारी और 236 रन से हराकर सीरीज़ 2-0 से जीत ली। तीसरे दिन ज़िम्बाब्वे ने अपनी दूसरी पारी 51/1 से आगे शुरू की और 405 रन के बड़े फॉलोऑन से बचने की कोशिश की, लेकिन पूरी टीम 77.3 ओवर में 220 रन पर ऑलआउट हो गई।
बाएं हाथ के स्पिनर सेनुरन मुथुसामी ने ज़िम्बाब्वे के दोनों ओवरनाइट बल्लेबाजों ताकुद्ज़वाना काइतानो (40) और निक वेल्च (55) को आउट कर पारी की शुरुआत में ही झटका दिया। इसके बाद कोडी यूसुफ ने ताफाड्ज़वा सिगा और वेस्ले मेधेवेरे को जल्दी-जल्दी आउट कर मध्यक्रम को झकझोर दिया।
तेज़ गेंदबाज़ कोर्बिन बॉश ने निचले क्रम को तहस-नहस करते हुए एक ही स्पेल में 4 विकेट झटके। वेलिंगटन मसाकाद्जा और तनाका चिवंगा ने अंतिम विकेट के लिए थोड़ी देर संघर्ष किया, लेकिन अंततः मुथुसामी ने अपना तीसरा विकेट लेकर ज़िम्बाब्वे की पारी को समेट दिया।
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 626/5 रन बनाकर पारी घोषित की थी। वियान मुल्डर ने 367* रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 49 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके अलावा डेविड बेडिंघम और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने भी अर्धशतक लगाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपहली पारी में ज़िम्बाब्वे की टीम सिर्फ 170 रन पर सिमट गई थी, जिसमें प्रनेलेन सब्रेन ने 4 और मुल्डर ने 2 विकेट लिए थे। साउथ अफ्रीका को पहली पारी में ही 456 रन की विशाल बढ़त मिल गई थी। जिस कारणज़िम्बाब्वे की मैच में वापसी अंसभव सी हो गई ओरसाउथ अफ्रीका ने यह मैच आसानी से अपने नाम कर लिया।
You may also like
ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' की शूटिंग पूरी की, जानें क्या कहा उन्होंने!
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू के रिश्ते की नई तस्वीरें वायरल
केएल राहुल और जडेजा के पास है लॉर्ड्स में इतिहास रचने का मौका, सचिन तेंदुलकर को छोड़ सकते हैं पीछे
भारत-ब्राजील साझेदारी को नई ऊंचाई, व्यापार लक्ष्य 20 अरब डॉलर, हुए अच्छे समझौते
खुद की हत्या की अफवाह फैलाकर बेकसूर को मारने वाला गिरफ्तार