अगली ख़बर
Newszop

Megan Schutt के पास इतिहास रचने का मौका, बन सकती हैं Women's World Cup के इतिहास में Australia की नंबर-1 गेंदबाज़

Send Push

Megan Schutt Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज़ मेगन शुट्ट (Megan Schutt) बुधवार, 22 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ (AUS-W vs ENG-W) इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बना सकती हैं। दरअसल, मेगन शुट्ट के पास वर्ल्ड कप के मंच पर ऑस्ट्रेलिया की नंबर-1 गेंदबाज़ बनने का सुनहरा मौका है।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, मेगन शुट्ट इंदौर के मैदान पर अगर इंग्लैंड के दो विकेट चटकाने का कारनामा करती हैं तो वो आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपने 40 विकेट पूरे कर लेंगी और ऐसा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक ODI विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बन जाएगी।

गौरतलब है कि फिलहास ये रिकॉर्ड लिन फ़ुलस्टन (Lyn Fullston) के नाम दर्ज है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप में 20 मैचों में 39 विकेट झटके। बात करें अगर मेगन शुट्ट की तो उन्होंने ODI वुमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 मैचों में 38 विकेट चटकाए हैं।

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि अगर इस मैच में मेगन शुट्ट इंग्लैंड के दो विकेट चटकाती हैं तो वो ऐसा करते हुए वुमेंस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ भी बनेंगी। बता दें कि इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के महान गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज है जिन्होंने 34 मैचों में 43 विकेट चटकाए।

वुमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़

झूलन गोस्तवामी - 34 मैचों में 43 विकेट

लिन फुलस्टन - 20 मैचों में 39 विकेट

मेगन शुट्ट - 26 मैचों में 38 विकेट

कैरोल होजेस - 24 मैचों में 37 विकेट

क्लेयर टेलर - 26 मैचों में 36 विकेट

ये भी जान लीजिए कि 32 वर्षीय मेगन शुट्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए वुमेंस वनडे में 144 विकेटों के साथ चौथी सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं। इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर लिसा स्टालेकर (146 वनडे विकेट) को पछाड़ने के लिए मेगन शुट्ट को सिर्फ तीन विकेटों की दरकार है। कुल मिलाकर मेगन शुट्ट के पास एक साथ कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

Also Read: LIVE Cricket Score

आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, जॉर्जिया वेयरहैम, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल, हीथर ग्राहम।

You may also like

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें