अगली ख़बर
Newszop

WATCH: आंसुओं के साथ ODI क्रिकेट को कहा अलविदा, सोफी डिवाइन को मिला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड खिलाड़ियों से मिला खास सम्मान

Send Push

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन के लिए मिहला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम का आखिरी लीग मैच बेहद इमोशनल पल लेकर आया। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका आखिरी वनडे मुकाबला था, जिसमें दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी। हालांकि टीम जीत से उन्हें खुश नहीं कर पाई, लेकिन मैदान पर डिवाइन के लिए सभी का प्यार देखने लायक था।

इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी वनडे मैच में उतरते हुए न्यूजीलैंड कप्तान सोफी डिवाइन भावुक हो गईं। मैच से पहले जब वह अपनी टीम के साथ मैदान में आईं, तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर शानदार विदाई दी। 19 साल के लंबे क्रिकेट करियर के इस आखिरी वनडे में डिवाइन खुद को आंसुओं से नहीं रोक पाईं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम मात्र 168 रन पर सिमट गई। सोफी डिवाइन ने 23 रन बनाए, जबकि जॉर्जिया प्लिमर ने सर्वाधिक 43 रन जोड़े। जवाब में इंग्लैंड ने लक्ष्य को 29.2 ओवर में ही 8 विकेट से आसानी से हासिल कर लिया।

मैच के बाद सोफी डिवाइन ने कहा, “थोड़ा निराश हूं कि टीम के लिए जीत से विदाई नहीं ले सकी। लेकिन इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया। आज का दिन मेरे लिए बहुत भावुक था, मगर मैंने खुद से कहा था कि इसे एंजॉय करना है और याद करना है कि 19 साल पहले मैंने यह खेल क्यों शुरू किया था।”

36 वर्षीय डिवाइन ने बताया कि रिटायरमेंट का ऐलान पहले कर देने से उन्हें इस पल को समझने और भावनाओं को संभालने में आसानी हुई। उन्होंने कहा, “जितना सोचा था, उतना रोई नहीं। पहले ही फैसला लेने से मन हल्का हो गया।”

Also Read: LIVE Cricket Score

सोफी डिवाइन न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 158 मैचों में 32.7 की औसत से 4000 से अधिक रन बनाए और 36.4 की औसत से 100 से ज्यादा विकेट चटकाए। 2020 में कप्तान बनने के बाद उन्होंने टीम को नई पहचान दी और अपने शांत स्वभाव व ऑलराउंड खेल से कई युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें