आज यानी 19 अप्रैल को का बेहतरीन मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट रहते अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस की ओर से सभी बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 203 रन बनाए थे। टीम की ओर से करुण नायर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 31 रन की तूफानी पारी खेली। करुण नायर के अलावा केएल राहुल ने 28 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान अक्षर पटेल ने 39 रन की बहुमूल्य पारी खेली। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा अभिषेक शर्मा ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 37 रन का योगदान दिया।
ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 रन बनाए जबकि अभिषेक कोरल ने 18 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने तो काफी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन गेंदबाज इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। गुजरात टाइटंस की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर में 41 रन देकर चार विकेट झटके। बाकी गेंदबाजों ने भी अपना काम अच्छी तरह से निभाया।
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने की निराशाजनक गेंदबाजीलक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और कप्तान शुभमन गिल 7 रन बनाकर रनआउट हो गए थे। पहला विकेट जल्द करने के बाद साई सुदर्शन ने कमाल की बल्लेबाजी की और 36 रन का योगदान दिया। टीम की ओर से जोस बटलर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली।
बटलर ने गुजरात टाइटंस की ओर से 97* रन की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और चार छक्के जड़े। विस्फोटक बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान दिल्ली टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 43 रन का योगदान दिया
You may also like
Iran and U.S. Delegate Nuclear Deal Framework Talks to Experts After Constructive Discussions
Microplastics Found in Caddisfly Casings Dating Back to 1970s, Revealing Decades of Environmental Contamination
Hydrogen Gas Clouds Could Solve the Mystery of the Universe's Missing Matter, New Study Suggests
Google Offers Free Gemini Advanced for US Students Until Spring 2026 — Includes 2TB Storage, NotebookLM Plus, and More
GT vs DC: Jos Buttler's 97 Powers Record Chase, But His Praise for Rahul Tewatia Steals the Spotlight*