IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो विकेट से हार झेलनी पड़ी। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 33 गेंदों में 48 रन की सर्वाधिक पारी खेली थी। चेन्नई की टीम ने 2 गेंदें शेष रहते हुए सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा कर लिया था, डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों में 52 रन बनाए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद कोई फायदा नहीं मिला। लेकिन हार के बाद केकेआर की उम्मीदें टूट गई। टीम का अब प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। टीम 12 मैचों में पांच जीत, 11 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। आइए आपको बताते हैं कि कोलकाता अब कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती हैकोलकाता नाइट राइडर्स अगर लीग स्टेज के आखिरी दो मैच जीतती है तो उनके खाते में सिर्फ 15 अंक होंगे। गुजरात टाइटन्स (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) दोनों टीमों के 16-16 अंक हो गए हैं, इसलिए KKR टॉप-2 में तो जगह नहीं बना सकती है। इसलिए टॉप-4 में पहुंचने के लिए डिफेंडिंग चैंपियन को आखिरी दो मैचों में शानदार प्रदर्शन कर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
हालांकि, दो जीत भी कोलकाता को प्लेऑफ में क्वालीफिकेशन की गारंटी नहीं देगी। ऐसे में उन्हें दूसरे टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। उन्हें उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस (MI) अपने बचे हुए दोनों मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हार जाए। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (DC) को भी पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच बड़े अंतर से हारना होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स के आखिरी दो लीग स्टेज मैचकोलकाता नाइट राइडर्स को अपने आखिरी दो लीग स्टेज मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेलने हैं। हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। जबकि बेंगलुरु ने टॉप-4 में जगह लगभग पक्की कर ली है। टीम को अब सिर्फ एक ही जीत की जरूरत है। वे 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में इस वक्त दूसरे स्थान पर है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ, 10 मई- राजीव गांधी स्टेडियम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ, 17 मई- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
You may also like
कंधार प्लेन हाईजैक से पठानकोट हमले तक में शामिल था ऑपरेशन 'सिंदूर' में मारा गया आतंकवादी रऊफ अजहर
इंग्लैंड को लगा झटका, ZIM के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी; 12 सेंचुरी ठोकने वाले बैटर को मिली जगह
राजस्थान में सुरक्षा गाइडलाइन लागू! सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ी, अस्पतालों को दवाओं-ब्लड स्टॉक रखने के आदेश
थाने में कटवाया 'जेल' वाला केक, जेल छूटते ही कट्टे की फायरिंग पर मनाया था बर्थडे, पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी
भारतीय रेलवे के नियम: यात्रा के लिए टिकट लेना अनिवार्य