(Image Credit- Twitter X) 1. ENG vs IND: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 4 साल बाद हुई इस गेंदबाज की टीम में वापसी
ENG vs IND: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। बता दें कि इंग्लैंड टेस्ट टीम में करीब चार साल बाद घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है।
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।
2. “अभी दो दिन पहले ही दाढ़ी रंगी है…” टेस्ट क्रिकेट छोड़ने पर पहली बार बोले विराट कोहली
लम्बे समय के बाद भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली ने अब अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह पर बात की है। लंदन में 8 जुलाई 2025 को आयोजित पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह के यूवीकैन फाउंडेशन के कार्यक्रम में विराट कोहली भी शामिल हुए थे। इस शो में कोहली ने कहा- “जब आपको हर चार दिन में अपनी दाढ़ी पर कलर करने की जरूरत पड़े, तो आपको समझ जाना चाहिए कि, अब वक्त हो गया है। मैंने अभी दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी पर कलर किया है। सच कहूं तो, अगर मैं उनके (रवि शास्त्री) साथ काम नहीं करता तो, टेस्ट में जो भी संभव हुआ वह मुमकिन न होता।”
3. ENG vs IND: लाॅर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को पिच नहीं बल्कि इस बात का होगा डर, बल्लेबाजी कोच ने दिया बड़ा बयानइंग्लैंड के खिलाफ लाॅर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले, सितांशु कोटक ने आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस में टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- पिच काफी हरी है। हमें कल अनुमान लगेगा, जब वे यहां से घास काटेंगे। पिच से गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। लेकिन भारतीय बल्लेबाज काफी स्किलफुल हैं, और काफी स्कोर भी कर रहे हैं। लेकिन इंग्लैंड अगर जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल करती है, तो पेस गेंदबाजी एक अहम भूमिका निभाएगी।
4. विंबलडन 2025 में नजर आए ये टाॅप-3 क्रिकेटर, लिस्ट में भारतीय दिग्गज भी शामिलविंबलडन 2025 में मौजूद दर्शकों में कई क्रिकेट जगत के सितारे दिखाई दिए हैं। सोमवार को नोवाक जोकोविच और एलेक्स डी मिनॉर के बीच टेनिस का मुकाबला खेला गया। जोकोविच ने पहला सेट 1-6 से गंवाने के बाद, जोरदार वापसी करते हुए अगले तीन सेट 6-4, 6-4, 6-4 से जीत लिए। इस मुकाबले के दौरान सेंटर कोर्ड पर विराट कोहली, जो रूट और ब्रायन लारा नजर आए।
5. महिला द हंड्रेड 2025 से हटी भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मामहिला द हंड्रेड 2025 के आगामी सीजन से पहले भारतीय महिला टीम की अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने अपना नाम वापिस ले लिया है। डिफेंडिंग चैंपियन लंदन स्पिरिट को महिला द हंड्रेड के आगामी सीजन में दीप्ति शर्मा की सेवाएँ नहीं मिलेंगी, टीम में उन्हें ऑस्ट्रेलिया की चार्ली नॉट रिप्लेस करेंगी। वर्कलोड के चलते दीप्त ने यह फैसला किया है।
6. केन विलियमसन अभी भी ब्लैक कैप्स के लिए बहुत प्रतिबद्ध हैं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहते हैं: न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रॉब वाल्टरजिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में केन विलियमन को जगह नहीं मिली है। दूसरी ओर, मैनेजमेंट के इस फैसले पर टीम के हेड कोच राॅव वाल्टर का बड़ा बयान सामने आया है। वाल्टर ने न्यूजीलैंड हेराल्ड से बातचीत के दौरान कहा- मेरी और केन की बातचीत बहुत अच्छी रही, बहुत लंबी। उनसे मिलकर क्रिकेट पर चर्चा करना वाकई बहुत अच्छा लगा। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट और ब्लैक कैप्स के बारे में उनके विचार जानना बहुत अच्छा लगा। पिछले कुछ वर्षों में उनकी सफलता में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। लेकिन साथ ही, भविष्य कैसा हो सकता है, इस पर भी चर्चा हुई।”
7. ऋषभ पंत की तुलना एडम गिलक्रिस्ट से नहीं, बल्कि सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों से होनी चाहिए: आर अश्विनहाल में ही पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अश्विन ने कहा- मैं ऋषभ पंत को अपनी क्षमता हासिल करते देखना चाहता हूँ। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह एडम गिलक्रिस्ट नहीं हैं, कई लोग उनकी तुलना गिलक्रिस्ट से करते हैं। उनका डिफेंस इतना अच्छा नहीं था। पंत का डिफेंस उच्च-स्तरीय है। उनकी तुलना गिलक्रिस्ट से नहीं, बल्कि कुछ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों से की जानी चाहिए।
8. SA20 2026: SA20 के आगामी सीजन को लेकर फुल शेड्यूल आया सामने, इन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैचसाउथ अफ्रीका की प्रीमियर टी20 क्रिकेट लीग SA20 के आगामी सीजन का फुल शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पहला मैच गत चैंपियन एमआई केपटाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच 26 दिसंबर, 2025 को न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।
You may also like
राजस्थान: जेल में प्रताड़ित नहीं करने की एवज में मांगे 70,000 रुपए, 26,000 लेते जेल प्रहरी ट्रैप
लालू-नीतीश के लिए टेंशन वाली क्या बात बोल गए प्रशांत किशोर? रीगा से पीके ने दिया जनता को खास संदेश
मुक्केबाजी के राष्ट्रीय कैंप में निजी प्रशिक्षकों पर रोक लगी रहेगी
जिनके पास कुछ नहीं, उनके पास संविधान की गारंटी : पीएम मोदी
बिहार : वैशाली में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित