इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट में अभी तक कुछ कमाल के मुकाबले देखने को मिले हैं। इन मैचों में कुछ खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुछ खास रिकाॅर्ड को अपने नाम किया है।
तो वहीं, इसी क्रम में जारी टूर्नामेंट का 9वां मैच ओवल इनविन्सिबल और लंदन स्पिरिट के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में लंदन स्पिरिट व पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 51 गेंदों में 12 चौकों व 1 छक्के की मदद से 71 रनों की पारी खेली।
हालांकि, उनकी इस पारी की वजह से टीम को जीत तो नहीं मिली, लेकिन उन्होंने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम करते हुए अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। तो आइए वाॅर्नर के इस खास रिकाॅर्ड के बारे में आपको जानकारी देते हैं:
वाॅर्नर ने इस रिकाॅर्ड को किया अपने नामबता दें कि 71 रनों की पारी खेलने के बाद, डेविड वाॅर्नर अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। वाॅर्नर ने कोहली को पीछे छोड़ दिया है, और अब कोहली टाॅप पांच की श्रेणी से बाहर हो गए हैं। गौरतलब है कि कोहली ने टी20 क्रिकेट में खबर लिखे जाने तक 13543 रन बनाए हैं, जबकि वाॅर्नर ने 13545 रन बना दिए हैं। साथ ही डेविड वाॅर्नर ने टी20 क्रिकेट में 8 शतक और 113 अर्धशतक भी लगाए हैं।
इसके अलावा टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पूर्व कैरेबियाई विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल पहले नंबर पर है। जबकि उनके ही हमवतन कीरोन पोलार्ड दूसरे नंबर है। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स व चौथे नंबर पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक मौजूद हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 5 बल्लेबाजनंबर | खिलाड़ी | रन |
1 | क्रिस गेल | 14562 |
2 | कीरोन पोलार्ड | 13854 |
3 | एलेक्स हेल्स | 13814 |
4 | शोएब मलिक | 13571 |
5 | डेविड वाॅर्नर | 13545 |
You may also like
पेखुबेला सौर प्रोजेक्ट में हुआ घोटाला : बिक्रम ठाकुर
सराज में शिक्षण कार्य जल्द होंगे बहाल, 109 क्षतिग्रस्त स्कूलों के लिए 16 करोड़ स्वीकृत : रोहित ठाकुर
सनौरा-नेरीपुल सड़क की खस्ताहालत पर लोगों का प्रदर्शन, चौड़ीकरण की उठी मांग
डीसी कठुआ ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत मेगा साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी
जीडीसी हीरानगर ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया