भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के भारत ए टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने की संभावना बेहद कम है। दोनों अनुभवी खिलाड़ी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नजर आए थे, लेकिन अब उन्हें भारत ए की ओर से खेलने की योजना चयन समिति की नहीं लगती।
भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच तीन वनडे मुकाबले 13, 16 और 19 नवंबर को राजकोट में खेले जाएंगे। ये सभी दिन रात्रि मुकाबले होंगे।
हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक रूप से टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्टों के अनुसार अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति इन मैचों के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों को अवसर देना चाहती है।
क्या रोहित-कोहली खेलेंगे भारत ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए वनडे सीरीजरोहित और कोहली, जो अब केवल वनडे प्रारूप में भारत के लिए खेलते हैं, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार फॉर्म में दिखे थे।
रोहित ने श्रृंखला में 73 और नाबाद 121 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। वहीं कोहली ने शुरुआती दो पारियों में असफल रहने के बाद अंतिम वनडे में नाबाद 74 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की थी।
वर्तमान में भारत A टीम ऋषभ पंत की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ दो मैचों की रेड-बॉल सीरीज़ खेल रही है। पहला चार दिवसीय मैच जीतने के बाद अब दूसरा मुकाबला 6 नवंबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा।
चयनकर्ता जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ और भारत ए के वनडे मैचों के लिए टीमें घोषित करेंगे। संभावना है कि टेस्ट टीम में वेस्टइंडीज दौरे वाली टीम को ही बरकरार रखा जाएगा, बस ऋषभ पंत की वापसी होगी जो एन. जगदीशन की जगह लेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता में और दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसके बाद आठ श्वेत गेंद व्हाइट बॉल मुकाबले होंगे, जिनमें तीन वनडे भी शामिल हैं इन वनडे मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी की पूरी उम्मीद है।
You may also like

Mahua Voting Live: महुआ में लालू के बागी लाल तेज प्रताप यादव की मुकेश रौशन से सीधी जंग, यहां देखिए वोटिंग के लाइव अपडेट्स

अमल मलिक की आंटी को फरहाना के परिवार ने भेजा नोटिस और मांगा 1 करोड़ का मुआवजा, एक्ट्रेस को कहा था 'आतंकवादी'

Tarapur Voting Live: तारापुर में सम्राट चौधरी का अरुण साह से मुकाबला, जानिए वोटिंग के पल-पल के अपडेट

Raghopur Voting Live: राघोपुर में तेजस्वी यादव की सतीश यादव से टक्कर, पहले फेज की वोटिंग का लाइव अपडेट यहां

ज़ोहरान ममदानी के मेयर बनने के बाद फिर चर्चा में न्यूयॉर्क, अमेरिका की राजधानी ना होते हुए भी इतना अहम क्यों?




