IPL 2025, RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बारिश से कारण टॉस में काफी देरी हुई जिसके बाद मैच को 14 ओवरों का किया गया। मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब ने 12.1 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
आइए आपको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के मैच के टॉप-3 मोमेंट्स के बारे में बताते हैं।
RCB बनाम PBKS मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स 1. मार्को जेनसेन ने पकड़ा विराट कोहली का शानदार कैचमार्को जेनसेन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के तीसरे ओवर में विराट कोहली का कमाल का कैच पकड़ा। विराट ने अर्शदीप सिंह द्वारा डाली गई शॉर्ट बॉल पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की थी, लेकिन संपर्क अच्छा नहीं था। मार्को जेनसेन ने मिड ऑन पर एक बेहतरीन कैच लपका।
2. आखिरी ओवर में टिम डेविड ने लगाई छक्कों की हैट्रिकरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का आखिरी ओवर हरप्रीत बरार ने डाला था। पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं आए थे, लेकिन फिर अगली तीन गेंदों पर डेविड ने छक्कों की हैट्रिक लगा दी। ओवर की आखिरी गेंद नो बॉल भी निकलीं, जिस पर दो रन भागकर टिम डेविड ने 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल में टिम डेविड की पहली फिफ्टी है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 192.31 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
3. नेहल वढेरा की कैमियो पारीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नेहल वढ़ेरा ने शानदार कैमियो पारी खेली। वह कप्तान श्रेयस अय्यर के 8वें ओवर में आउट होने के बाद नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और टीम को मैच जीता कर ही वापस लौटे। नेहल ने 19 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 33 रन की नाबाद पारी खेली।
You may also like
20 अप्रैल को इन 4 राशियों की कुंडली में बन रहा राजयोग, जीने लगेंगे राजा की तरह जिंदगी, मिलेगा सब कुछ
जाने कैसे बनाये बिना अंडे के कॉफ़ी वालनट कप केक, आप अभी
आज का वृषभ राशि का राशिफल 20 अप्रैल 2025 : नौकरी में आपको झेलनी पड़ सकती है बॉस की नाराजगी, धैर्य से काम लें
इन 7 पेनी स्टॉक्स में तूफानी तेजी; दिया 10–24% रिटर्न, चेक करें शेयरों के नाम
पिता की बेकरी की दुकान, बेटी ने रच दिया इतिहास, पढ़िये राजस्थान की यंग IPS आस्था जैन की कहानी