भारतीय महिला टीम को जारी विमेंस वर्ल्ड कप के 10वें मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। यह जारी टूर्नामेंट में भारत की पहली हार है। तो वहीं, इस हार के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर जमकर भड़की, और खिलाड़ियों पर जमकर बरसीं।
विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 253 रनों का स्कोर साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए रखा। इसके बाद, साउथ अफ्रीका ने इस टारगेट को 48.5 ओवरों में रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया।
हरमनप्रीत कौर ने दिया बड़ा बयानबता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट से हार के बाद, कप्तान हरमन ने पोस्ट मैच के दौरान कहा- मुश्किल मैच था। दोनों टीमों ने बहुत अच्छा खेला। हम बल्लेबाजी करते हुए लड़खड़ा गए, फिर भी 251 रन ही बना पाए। हमें शुरुआती विकेट मिले, लेकिन अंत में डी क्लार्क और ट्रायोन ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।
अपनी पारियों के कारण वे जीत के हकदार थे। रिचा हमेशा हमारे लिए शानदार रही हैं, वो हमेशा मैच का रुख बदल सकती हैं। उन्हें बड़े हिट लगाते देखकर बहुत खुशी हुई। वो हमेशा हमें बड़ा स्कोर दिला सकती हैं। उम्मीद है कि वो ऐसा ही करती रहेंगी।
हरमन ने आगे कहा- शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के तौर पर हमें जिम्मेदारी लेनी होगी और थोड़ी देर और बल्लेबाजी करनी होगी। हम बीच में लगातार विकेट गंवाते रहे, लेकिन इससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिला क्योंकि पिछले तीन मैचों में हम बार-बार एक ही गलती दोहरा रहे हैं। हमें बैठकर इस पर चर्चा करनी होगी कि बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर बनाने के लिए क्या कारगर हो सकता है।
खैर, इस हार के बाद भारत तीन मैचों में दो जीत व एक हार के बाद, 4 अंक लिए पाॅइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। तो वहीं, साउथ अफ्रीका भी इस जीत के बाद 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
You may also like
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "चीन का रवैया शत्रुतापूर्ण, अब क़दम उठाने होंगे"
23.56 लाख की ठगी के संगठित गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इन` 5 देसी दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है
'4 करोड़ मेरी सेलिब्रिटी फीस थी', 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी की सफाई
पश्चिम बंगाल : पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के पास पिस्तौल के साथ एक शिक्षक को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद छोड़ा