अगली ख़बर
Newszop

'अगर मैं रणजी खेल सकता हूं, तो वनडे क्यों नहीं?' मोहम्मद शमी ने फिटनेस वाले बयान पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर साधा निशाना!

Send Push
Mohammed Shami and Ajit Agarkar (Image Credit- Twitter X)

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की उनकी फिटनेस संबंधी टिप्पणियों पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वह पूरी तरह से फिट हैं, और भारत के लिए खेलने के लिए तैयार हैं।

गौरतलब है कि 38 साल के शमी को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जाने वाली व्हाइट बाॅल सीरीज (तीन वनडे व पांच टी20आई) के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। इस बीच, 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे रणजी ट्राॅफी 2025-26 के एलीट मैचों से पहले, शमी ने कहा कि बंगाल के लिए पहले मैच में उनकी भागीदारी ही फिटनेस का प्रमाण है।

मोहम्मद शमी ने चीफ सेलेक्टर पर साधा निशाना!

रणजी ट्राॅफी में बंगाल के लिए खेलने से पहले, शमी ने पत्रकारों से कहा- मैंने पहले भी कहा है। चयन मेरे हाथ में नहीं है। अगर फिटनेस का मसला है, तो मुझे बंगाल के लिए नहीं खेलना चाहिए। मुझे लगता है कि मुझे इस पर बोलकर कोई विवाद खड़ा करने की जरूरत नहीं है।

शमी ने आगे कहा- अगर मैं चार दिवसीय (रणजी ट्रॉफी) खेल सकता हूँ, तो 50 ओवर का क्रिकेट भी खेल सकता हूँ। अपडेट देने की बात करें तो, अपडेट देना या अपडेट माँगना मेरी जिम्मेदारी नहीं है। अपनी फिटनेस के बारे में अपडेट देना मेरा काम नहीं है। मेरा काम एनसीए जाना, तैयारी करना और मैच खेलना है। यह उनका मामला है कि कौन उन्हें अपडेट देता है या नहीं। यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है।

लड़ते रहो, खेलते रहो। अगर तुम अच्छा प्रदर्शन करोगे, तो इसका फायदा तुम्हें भी होगा। चयन मेरे हाथ में नहीं है। मैं बस तैयारी कर सकता हूँ और मैच खेल सकता हूँ। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। अगर तुम मुझे नहीं चुनते, तो मैं यहाँ आकर बंगाल के लिए खेलूँगा। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें