अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में कमेंटेटर्स को जमकर फटकार लगाई है। रोहित शर्मा ने भारतीय कमेंटेटर्स की तुलना विदेशी कमेंटेटर्स से करते हुए उनका मजाक उड़ाया है। इसको लेकर एक वीडियो में वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि के दौरान भी ऐसे कई भारतीय कमेंटेटर्स थे, जिन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। उदाहरण के रूप में, अंबाती रायडू का भी सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया गया था। अंबाती रायडू चेन्नई सुपर किंग्स की प्रशंसा लगातार कर रहे थे, जबकि टीम ने इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया।
तो वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें रोहित शर्मा को प्रसिद्ध पत्रकार विमल कुमार को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, कभी-कभी जब टीवी पर मैच चल रहा होता है और कमेंटेटर्स जैसी बात कह रहे होते हैं, वह सच में काफी खराब होता है।
जब हम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं, तब आप वहां के कमेंटेटर्स को सुन सकते हैं। दोनों के बीच जमीन-आसमान का फर्क है। मैं सच्चाई बताऊं तो ऐसा लगता है कि भारतीय कमेंटेटर्स किसी एक खिलाड़ी को ही पकड़ कर उनके बारे में बोल रहे हैं। यह सही नहीं है।
यह रही वीडियोRohit sharma on Indian cr!nge commentators. pic.twitter.com/rmXkxb6MNs
— Mufatball vishal (@Vishal_1589) May 10, 2025
दूसरी ओर, रोहित शर्मा की बात की जाए, तो आईपीएल 2025 में वह मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे थे। उनकी शुरुआत इस सीजन में इतनी अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन धाकड़ बल्लेबाज ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार दो मैच में दो अर्धशतक बनाए। हाल ही में रोहित ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, उन्हें अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए देखा जा सकता है।
आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने 67 टेस्ट मैच में 40 के ऊपर के औसत और 57 के स्ट्राइक रेट से 4301 रन बनाए थे। टेस्ट फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 212 रन का रहा है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक बनाए हैं।
You may also like
Rohit और Virat के बाद ये स्टार क्रिकेट लेगा संन्यास!
पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल पंजाब की महिला की मौत, चलती कार पर गिरा था जलते हुए ड्रोन का मलबा
न्यूबॉर्न बेबीज के लिए बेहद खतरनाक है ये बीमारी, इब्राहिम अली खान की बोलने-सुनने की क्षमता पर पड़ा था असर
दिल्ली में 10वीं पास करते ही ये लाडली बेटियां बन जाएंगी 'लखपति', जानें ये खास योजना
रोहित और विराट का वनडे विश्व कप 2027 खेलना मुश्किल : सुनील गावस्कर