आयुष म्हात्रे ने अपने डेब्यू के साथ ही सुर्खियां बटोर ली हैं, ऐसे में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आयुष की खूब तारीफ कर रहे हैं। दूसरी ओर अब MI टीम के सोशल मीडिया पर CSK के इस बल्लेबाज का वीडियो सामने आया है, जिसमें आयुष म्हात्रे रोहित शर्मा के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे है।
घरेलू क्रिकेट कहां से खेलते हैं आयुष म्हात्रे?की CSK टीम में चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह एंट्री हुई थी, दूसरी ओर ये खिलाड़ी अपना घरेलू क्रिकेट मुंबई से खेलता है और उनका डेब्यू भी IPL में वानखेड़े स्टेडियम में हुआ। वैसे आयुष म्हात्रे ने अभी तक मुंबई टीम से कुल 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 504 रन बनाए हैं, तो उनके 7 लिस्ट ए मैच हैं और एक टी20 मैच उन्होंने खेला है। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी इस खिलाड़ी के लिए खास इंस्टा स्टोरी लगाई थी, जो काफी वायरल भी हो रही है।
जब रोहित ने की आयुष म्हात्रे की तारीफमुंबई इंडियंस टीम के सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया गया है, इस वीडियो में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और CSK से डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे नजर आ रहे हैं। इस दौरान रोहित ने आयुष म्हात्रे को कहा- अच्छा खेला म्हात्रे, तभी सूर्यकुमार बोले- आयुष आपसे (रोहित) मिलना चाहता था। इस पर रोहित ने कहा कि- अरे हम दोनों ने साथ में रणजी क्रिकेट खेला है, जिसके बाद आयुष रोहित से Pull शॉट के बारे में बात करने लग गए।
आयुष म्हात्रे और रोहित शर्मा का वीडियो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
*मुंबई टीम ने IPL 2025 में गजब की वापसी कर लगातार तीन मैच जीते हैं।
*वहीं ये टीम 8 मैचों में से 4 मैच जीत चुकी है और चार मैच हार हारी है।
*दूसरी ओर मुंबई टीम अब इस सीजन में अपना अगला मैच 23 मार्च को खेलेगी।
*इस मैच में MI टीम का सामना SRH से होगा और ये मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।
You may also like
क्रेडिट स्कोर बनाम क्रेडिट रिपोर्ट: जानिए क्या है फर्क और क्यों दोनों हैं जरूरी आपकी फाइनेंशियल सेहत के लिए
गर्लफ्रेंड बनने से किया मना तो गुस्सा गया शख्स, ठोक दिया 4 करोड़ का मुकदमा! ι
दिल्ली में एमसीडी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी आप! आज नामांकन का आखिरी दिन, 25 अप्रैल को होगा नए मेयर का चुनाव
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या, पत्नी पर आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया
टाटा के इस Mutual Fund में पैसे लगाने वालों की लगी लॉटरी, मात्र एक लाख का निवेश बना 41 लाख रुपये, जानिए कैसे? ι