में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम ने इस सीजन अभी तक आठ मैच में सिर्फ दो में जीत दर्ज की है जबकि 6 मैच वह हार चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के चार अंक है और आईपीएल 2025 के अंक तालिका में वह सबसे निचले पायदान पर है।
पहले ऋतुराज गायकवाड़ और अब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। टीम के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। सिर्फ बल्लेबाजों ने ही नहीं बल्कि गेंदबाजों ने भी आउट ऑफ फॉर्म प्रदर्शन किया है। यही नहीं स्टीफन फ्लेमिंग की कोचिंग पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं कि क्या होता अगर भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच या मेंटर होते तो? अगर गौतम गंभीर को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाती तो चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी अच्छा हो सकता था।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी को तीन बार अपने नाम किया है। इनमें से दो बार उन्होंने यह ट्रॉफी गौतम गंभीर की कप्तानी में जीती है। गौतम गंभीर के मेंटरशिप में लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी। अगर गौतम गंभीर को टीम में महत्वपूर्ण पद सौंपा जाता तो चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन के प्लेऑफ में आसानी से क्वालीफाई हो सकती थी।
चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना हैचेन्नई सुपर किंग्स को अब अपना अगला आईपीएल 2025 का मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज यानी 25 अप्रैल को चेन्नई में खेलना है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी भी इस सीजन में शानदार फॉर्म में नजर नहीं आए हैं।
जहां एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद 9वें स्थान पर है। दोनों ही टीमों को इस मैच में अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि, जो भी टीम इस मैच को हारेगी वह इस सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई की दौड़ से लगभग पूरी तरह से बाहर हो जाएगी।
You may also like
मुर्शिदाबाद की घटना बेहद भयावह, बंगाल सरकार से नहीं मिला उचित सहयोग: राष्ट्रीय महिला आयोग
गुजरात: जामनगर में कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक, संगठन को मजबूत करने का लिया गया संकल्प
दैनिक राशिफल : 26 अप्रैल की सुबह, इन 3 राशियों पर ख़ुशी का पहाड़ टूटेगा…
IPL 2025: SRH ने जीता महत्वपूर्ण मुकाबला, CSK के खिलाफ जीता मुकाबला
गुड बैड अग्ली: अजीत कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम