एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 58 साल का इंतजार खत्म करते हुए इतिहास रच दिया। इंग्लैंड का यह अभेद्य किला, जहां भारत को कभी जीत नहीं मिली थी, आखिरकार ढह गया। भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर न केवल एजबेस्टन में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की, बल्कि एक यादगार प्रदर्शन के साथ सीरीज में मजबूत स्थिति हासिल की।
शुभमन गिल का हाजिरजवाबी अंदाजमैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शुभमन गिल ने हाजिरजवाबी के साथ पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने उस इंग्लिश पत्रकार की खोज की, जिसने मैच से पहले भारत के एजबेस्टन में खराब रिकॉर्ड को लेकर तंज कसा था। गिल ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “मैं अपने पसंदीदा पत्रकार को यहां नहीं देख पा रहा, वह कहां हैं?” इस टिप्पणी से प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोग हंस पड़े।
गिल का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शनगिल ने पहली पारी में 269 रनों की दोहरी शतकीय पारी और दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार पारी खेलकर बल्लेबाजी में इतिहास रच दिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि मैं आंकड़ों और इतिहास में विश्वास नहीं करता। पिछले 56 सालों में हमने यहां 9 टेस्ट खेले, अलग-अलग टीमें आईं। मुझे लगता है कि यह हमारी अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम है। हमारे पास इंग्लैंड को हराने और सीरीज जीतने की क्षमता है। अगर हम सही फैसले लेते रहे और लड़ते रहे, तो यह सीरीज सबसे यादगार होगी।”
मैच का सारइंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारत ने पहली पारी में शुभमन गिल (269), रविंद्र जडेजा (89), और यशस्वी जायसवाल (87) की बदौलत 587 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमट गई, जिसमें मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए। भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रनों पर घोषित की और इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी 271 रनों पर सिमट गई, जिसमें आकाश दीप ने 6 विकेट चटकाए। भारत ने 336 रनों से यह ऐतिहासिक जीत हासिल की, और शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
You may also like
'मेरी फिक्र मत करो, देश के लिए अच्छा करो', कैंसर पीड़ित बहन ज्योति का आकाश दीप को भावुक संदेश
बोल बम के नारों से गुंजायमान हुआ सुल्तानगंज
'चिह्नित अयोग्य' अभ्यर्थी एसएससी की भर्ती प्रक्रिया से रहेंगे बाहर, कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश
किसान की ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबकर हुई मौत, साथी गंभीर घायल
दिलीप घोष के बयान से बंगाल की सियासत में हलचल, बोले – 21 जुलाई को किसी न किसी मंच पर रहूंगा