भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच व पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर हाल में ही काॅमेडियन कपिल शर्मा के The Great Indian Kapil Show के एक एपिसोड में नजर आए हैं। बता दें कि इसको लेकर नेटफिलिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट भी शेयर की है। वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही हेड कोच गंभीर के अलावा इस शो में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल व युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा भी नजर आए। इन सभी के साथ कपिल शर्मा और उनकी टीम काफी मस्ती-मजाक करते हुए दिखे रहे हैं। तो वहीं, वीडियो में ऋषभ कहते हैं कि मेरा नाम है पंत, समझ मत लेना मुझे संत। क्रिकेट फैंस द्वारा इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
2) SL vs BAN 1st ODI: श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले वनडे में 77 रनों से हरायाSL vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय ऑलफाॅर्मेट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। टेस्ट सीरीज के बाद इस समय दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज 2 जुलाई, बुधवार को कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 77 रनों से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 245 रनों का आसान लक्ष्य बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा, लेकिन जब बांग्लादेश इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह महज 167 रनों पर सिमट गई।
3) ENG vs IND 2nd Test: शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर भारत की मजबूत वापसी, पहले दिन बनाए 310 रनENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर शुरू हो चुका है। मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने कप्तान शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर बेहतरीन वापसी की है। मुकाबले में गिल ने करियर का 7वां टेस्ट शतक लगाया और अब वह चौथे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिसने कप्तानी करते हुए पहले दो टेस्ट मैचों में शतक लगाया हो। तो वहीं, दिन की समाप्ति पर क्रीज पर शुभमन गिल 114* और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 41* रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
4) बुमराह-शमी के बिना…इरफान पठान ने भारतीय टीम को आगे बढ़ने की दी सलाहभारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में तीन बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, जबकि शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन को ड्रॉप किया गया है। बुमराह की जगह अर्शदीप को मौका मिला है, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई है। जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था और इस मैच में उनकी गैरमौजूदगी को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि भारतीय टीम ने संभावित चोट की चिंता के कारण बुमराह को रेस्ट दिया है।
5) भारत में एक्टिव हुए शोएब समेत कई पाकिस्तानियों के यूट्यूब चैनल, एक ने तो आर्मी के खिलाफ उगला जहरपहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में बंद हुए पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनल फिर से एक्टिव हो गए हैं। लगभग तीन महीने बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट दोबारा से भारत में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, भारत सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब का यूट्यूब चैन एक्टिव हो गया है। उनके अलावा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, बासित अली और राशिद लतीफ के यूट्यूब चैनल भी दिख रहे हैं। शाहिद तो भारतीय आर्मी के खिलाफ जहर उगलते हुए नजर आए थे। वह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शिखर धवन से भी उलझे थे।
6) बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB की मुश्किल बढ़ी, BCCI ने लिया ये एक्शन; लपेटे में KSCA भीआईपीएस अधिकारी विकास कुमार द्वारा दर्ज की गई आधिकारिक शिकायत के बाद लोकपाल ने आरसीबी और केएससीए को जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है। पीटीआई के पास लोकपाल के निर्देश की एक प्रति है। शिकायतकर्ता ने लोकपाल से यह भी आग्रह किया है कि जब तक त्रासदी की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक मौजूदा मालिकों को फ्रेंचाइजी को बेचने से रोका जाए। न्यायमूर्ति मिश्रा ने अपने निर्देश में लिखा, ‘‘घटना की गंभीरता को देखते हुए यह उचित माना जाता है कि कर्नाटक (राज्य) क्रिकेट संघ, साथ ही संबंधित फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को शिकायत पर अपना लिखित जवाब देने के लिए कहा जाए।’’
7) दूसरे टेस्ट के दौरान बेन स्टोक्स -यशस्वी जायसवाल के बीच तू-तू मैं-मैं, वीडियो हुआ वायरलभारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिालाफ दूसरे टेस्ट में अच्छी शुरुआत की है। पहले दिन बुधवार को भारत ने लंच तक दो विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं। पहले सेशन में भारत ने दो विकेट गंवाए। भारत ने लंच से पहले केएल राहुल (दो) और करूण नायर (31) का विकेट खोया। पहले सेशन के दौरान राहुल जल्दी पवेलियन लौट गए, जिसके बाद करुण नायर के साथ मिलकर यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला। दोनों के बीच हो रही साझेदारी को तोड़ने के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अलग-अलग तरीके अपना रहे थे और इस दौरान वह यशस्वी को उकसाते हुए नजर आए।
8) शमी की फिर टेंशन बढ़ाएंगी हसीन जहां, 4 लाख गुजारा भत्ता से खुश नहीं; बोलीं- मेरी ये डिमांड थीहसीन जहां ने बुधवार को कहा, ”पति के स्टेटस और आय के हिसाब से मेंटेनेंस तय किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश के अनुसार, पति की जिस तरह की लेविश लाइफ और स्टेटस होगा, उसी तरह का स्टेटस उसकी पत्नी और बच्चों का होना चाहिए। शमी का जो स्टेटस और आय है, जिस तरह का उसका लाइफस्टाइल है, उस हिसाब से चार लाख रुपये कम हैं। हमने 10 लाख रुपये की डिमांड की थी, वो भी सात साल पहले। उस हिसाब से अब महंगाई बढ़ गई है। हम फिर से अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। हाईकोर्ट का फैसला मेरे लिए बहुत बड़ी जीत है। आगे की जीत के लिए बहुत बड़ा रास्ता खुला है। मैं इस ऑर्डर की सराहना करती हूं।” शमी ने 2014 में हसीन जहां से शादी की थी। बेटी का जन्म 2015 में हुआ।
9) बर्मिंघम में टीम इंडिया के इस फैसले से हैरान गावस्कर, बोले- वॉशिंगटन और नीतीश से भी उम्मीद ना लगाएंभारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर शुरू हो गया है। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। पेसर जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड के कारण आराम दिया गया तो साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखाया गया। बुमराह की जगह आकाशदीप जबकि सुदर्शन और शार्दुल के स्थान पर ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को चांस मिला। वहीं, स्पिनर कुलदीप यादव को दूसरे मैच में भी अवसर नहीं मिलने से पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैरान हैं। बर्मिंघम टेस्ट में भारत तीन ऑलराउंडर के साथ उतरा है। गावस्कर ने कहा कि अगर शीर्ष क्रम नहीं चलेगा तो वॉशिंगटन और नीतीश से भी उम्मीद ना लगाएं।
You may also like
दुलकर सलमान ने विक्रम प्रभु को 'लव मैरिज' के लिए दी बधाई, बोले – 'सीजन की बेस्ट मनोरंजक फिल्म'
नोएडा : अब तक 50 से अधिक पुराने वाहन सीज, 1 नवंबर से पेट्रोल-डीजल नहीं देने पर काम जारी
राम बनाम रावण की अमर कहानी 'रामायण' का हिस्सा बनने पर गर्व है : सनी देओल
तेज बारिश से खेतों में भरा पानी बना किसानों के लिए चिंता का कारण, कोटा बैराज के 8 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी
लगातार तेज़ी के बाद अब निफ्टी 50 के इस हैवीवेट स्टॉक में बना प्रॉफिट बुकिंग का माहौल, चार्ट पर बेयरिश एनगल्फिंग कैंडल