कार निर्माता कंपनी स्कोडा इंडिया ने अपनी नई SUV स्कोडा कोडियाक (2025 Skoda Kodiaq SUV) को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया था, जिसके बाद इस एसयूवी को अब लॉन्च कर दिया है. नई कोडियाक में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं. साथ में गाड़ी का लुक भी काफी अच्छा है. आइए जानते हैं नई स्कोडा कोडियाक की पूरी डिटेल्स के बारे में. 2025 स्कोडा कोडियाक की कीमतस्कोडा कोडियाक को कंपनी द्वारा 2 वेरिएंट में पेश किया है. पहला वेरिएंट Sportline है. वहीं दूसरा वेरिएंट Laurin & Klement है. Sportline वेरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 47 लाख रुपये हैं. वहीं Laurin & Klement वेरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 49 लाख रुपये है. 2025 स्कोडा कोडियाक लुक्स और फीचर्स2025 स्कोडा कोडियाक के लुक्स की बात करें तो ये नई एसयूवी लेटेस्ट मॉडर्न सॉलिड डिजाइन लैंग्वेज के साथ आई है, जो गाड़ी को काफी शार्प लुक दे रहा है. नई स्कोडा कोडियाक का इंटिरियर भी काफी आरामदायक है. कार के अंदर काफी ज्यादा स्पेस है. नई स्कोडा कोडियाक में 13 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, नए स्मार्ट डायल सेटअप जैसे कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं.सेफ्टी के मामले में भी यह गाड़ी बेहद खास है. इसमें आपको 9 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. 2025 Skoda Kodiaq इंजन और परफॉर्मेंसनई स्कोडा कोडियाक में 2 लीटर के चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 201 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस एसयूवी में ऑल-व्हील ड्राइव (4x4) सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है और ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है. वहीं इस कार की माइलेज 14.86 किमी प्रति लीटर है.
You may also like
निशिकांत दुबे ने मुख्य न्यायाधीश को लेकर क्या कहा जिस पर मचा हंगामा, बीजेपी को बयान से करना पड़ा किनारा
Monsoon Alert: IMD Issues Storm and Rain Warning for 20 States in Next 24 Hours
शनिवार के दिन इन 4 राशियों की किस्मत चमकेगी!
Indian Army Agniveer Recruitment 2025: Final Deadline to Apply Is April 25 – Don't Miss Your Chance
हमास के हत्यारों के आगे सरेंडर नहीं करेंगे... नेतन्याहू ने गाजा में जंग जारी रखने की खाई कसम, ईरान के परमाणु बम पर कही ये बात