नई दिल्ली: साल 2025 का टाटा ग्रुप का बहुचर्चित आईपीओ टाटा कैपिटल अक्टूबर महीने में आया था। शेयर बाजार में टाटा कैपिटल बीते 13 अक्टूबर को लिस्ट हुआ है। अब टाटा कैपिटल ने फाइनेंशियल ईयर 2026 का सितंबर क्वार्टर रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर गजब का इंप्रूवमेंट दिखाया है।
नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़ाएनबीएफसी कंपनी टाटा कैपिटल ने बताया कि सितंबर क्वार्टर में उनका नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 23% से उछल करके 2139 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है। इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2% की तेजी के साथ 1097 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है।
एसेट अंडर मैनेजमेंट के आंकड़ेटाटा की कंपनी टाटा कैपिटल ने बताया कि दूसरे क्वार्टर में उनका एसेट अंडर मैनेजमेंट 2.15 लाख करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो सालाना आधार पर 22% की ग्रोथ को दर्शा रहा है। एक साल पहले के सितंबर क्वार्टर में एसेट अंडर मैनेजमेंट 1.76 लाख करोड़ रुपए के लेवल पर था।
नेट टोटल इनकमदूसरी तिमाही में टाटा कैपिटल का नेट टोटल इनकम 28% की सालाना ग्रोथ के साथ 3330 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था। सितंबर क्वार्टर में कंपनी का प्री प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 36% की सालाना तेजी के साथ 2110 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है।
टाटा कैपिटल का औसत नेट लोन बुक पर कंपनी का एनुवलाइज ऑपरेटिंग एक्सपेंस इंप्रूव हो करके 2.3% पर चला गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 2.4% पर था। सितंबर क्वार्टर में कंपनी का कैपिटल रिस्क एड्यूकेसी रेशों 17.3% पर रिपोर्ट हुआ है।
मंगलवार 28 अक्टूबर को टाटा कैपिटल का शेयर 0.67% की तेजी के साथ 331 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है। सोमवार को शेयर 328 रुपए के भाव पर ट्रेड करके बंद हुआ है। टाटा कैपिटल शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 336 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 319 रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़ाएनबीएफसी कंपनी टाटा कैपिटल ने बताया कि सितंबर क्वार्टर में उनका नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 23% से उछल करके 2139 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है। इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2% की तेजी के साथ 1097 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है।
एसेट अंडर मैनेजमेंट के आंकड़ेटाटा की कंपनी टाटा कैपिटल ने बताया कि दूसरे क्वार्टर में उनका एसेट अंडर मैनेजमेंट 2.15 लाख करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो सालाना आधार पर 22% की ग्रोथ को दर्शा रहा है। एक साल पहले के सितंबर क्वार्टर में एसेट अंडर मैनेजमेंट 1.76 लाख करोड़ रुपए के लेवल पर था।
नेट टोटल इनकमदूसरी तिमाही में टाटा कैपिटल का नेट टोटल इनकम 28% की सालाना ग्रोथ के साथ 3330 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था। सितंबर क्वार्टर में कंपनी का प्री प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 36% की सालाना तेजी के साथ 2110 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है।
टाटा कैपिटल का औसत नेट लोन बुक पर कंपनी का एनुवलाइज ऑपरेटिंग एक्सपेंस इंप्रूव हो करके 2.3% पर चला गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 2.4% पर था। सितंबर क्वार्टर में कंपनी का कैपिटल रिस्क एड्यूकेसी रेशों 17.3% पर रिपोर्ट हुआ है।
मंगलवार 28 अक्टूबर को टाटा कैपिटल का शेयर 0.67% की तेजी के साथ 331 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है। सोमवार को शेयर 328 रुपए के भाव पर ट्रेड करके बंद हुआ है। टाटा कैपिटल शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 336 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 319 रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like

दिल्लीः दिन में भी ठंडा-ठंडा कूल-कूल... सीजन का सबसे सर्द दिन, 26 डिग्री तक लुढ़का पारा

7 दिन बाद सड़कों से उठा कचरा: नगर निगम दक्षिण के सफाईकर्मी हड़ताल खत्म कर लौटे काम पर

Sports News- वनडे में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले भारतीय बल्लेबाज, जानिए इनके बारे में

Oppo Find X9 Pro: लॉन्च हुआ 200MP कैमरा और 7500mAh बैटरी वाला ये तगड़ा फोन, इतनी है कीमत

सरिस्का में फिर दिखी बाघिन ST-9, दिल्ली से आए पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया रोमांचक नज़ारा




