हुरुन इंडिया ने मूल्यवान प्रथम पीढ़ी के व्यवसायों की सूची जारी की है. जिसमें पहले स्थान पर आकर अडानी परिवार ने बाजी मार ली है. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पूनावाला परिवार है. हुनर इंडिया की इस लिस्ट में भारतीय उद्यमिता का प्रतिनिधित्व करने वाले परिवारों के उत्तराधिकारी किस व्यवसाय के विकास में योगदान दे रहे हैं उसके बारे में जानकारी दी गई है. जिसमें टॉप 20 नाम की सूची जारी की है. सूची में मुकेश अंबानी के परिवार का नाम टॉप 20 में शामिल नहीं है.
हुनर इंडिया में टॉप पर अडानी परिवार इस लिस्ट में टॉप पर अडानी परिवार का नाम है. उनका मूल्यांकन चौदह लाख करोड़ रुपये है. दूसरे स्थान पर सिरम इंस्टीट्यूट के पूनावाला परिवार है. उनका मूल्यांकन 2,28,000 करोड़ रुपये है. इसके अलावा तीसरे स्थान पर 1,80,900 करोड़ रुपये मूल्यांकन के साथ दिवी परिवार है. ये परिवार डिवीज़ लैबोरेटरीज के लिए प्रसिद्ध है.
हुनर इंडिया लिस्ट में गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी परिवार को सबसे मूल्यवान प्रथम पीढ़ी का व्यवसाय बताया गया है. इस लिस्ट में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े व्यावसायिक परिवारों को शामिल किया गया है. जिनमें स्वास्थ्य से लेकर बुनियादी ढांचा, ऊर्जा, आभूषण और रियल स्टेट जैसे सेक्टर शामिल हैं.
ये रही टॉप 10 परिवारों की सूची
1. 14,01,100 करोड़ रुपये मूल्य के साथ अडानी परिवार पहले नंबर पर है.
2. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के पूनावाला परिवार 2,28,000 करोड रुपयर के मूल्य के साथ दूसरे नंबर पर है.
3. डिवीज़ लैबोरेटरीज का दिवी परिवार 1,80,900 करोड रुपए के मूल्य के साथ तीसरे नंबर पर है.
4. 1,59,200 करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ नुवाल परिवार है.
5. अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज वाले रेड्डी परिवार 1,04,200 करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ पांचवें स्थान पर है.
6. ग्रांधी परिवार 98,300 करोड़ रुपये के साथ छठे नंबर पर हैं.
7. मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर वाले रेड्डी परिवार 85,300 करोड रुपयर की वैल्यू के साथ सातवें स्थान पर है.
8. इंटास फार्मास्यूटिकल्स के चुडगर परिवार 58900 करोड रुपये की वैल्यू के साथ आठवें स्थान पर है.
9. कल्याण ज्वेलर्स इंडिया के कल्याणरमन परिवार 57400 करोड रुपये की वैल्यू के साथ नवे स्थान पर है.
10. नारायण हृदालय का शेट्टी परिवार इस सूची में दसवें स्थान पर है, जिसका मूल्य 44400 करोड़ रुपये है.
हुनर इंडिया में टॉप पर अडानी परिवार इस लिस्ट में टॉप पर अडानी परिवार का नाम है. उनका मूल्यांकन चौदह लाख करोड़ रुपये है. दूसरे स्थान पर सिरम इंस्टीट्यूट के पूनावाला परिवार है. उनका मूल्यांकन 2,28,000 करोड़ रुपये है. इसके अलावा तीसरे स्थान पर 1,80,900 करोड़ रुपये मूल्यांकन के साथ दिवी परिवार है. ये परिवार डिवीज़ लैबोरेटरीज के लिए प्रसिद्ध है.
हुनर इंडिया लिस्ट में गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी परिवार को सबसे मूल्यवान प्रथम पीढ़ी का व्यवसाय बताया गया है. इस लिस्ट में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े व्यावसायिक परिवारों को शामिल किया गया है. जिनमें स्वास्थ्य से लेकर बुनियादी ढांचा, ऊर्जा, आभूषण और रियल स्टेट जैसे सेक्टर शामिल हैं.
ये रही टॉप 10 परिवारों की सूची
1. 14,01,100 करोड़ रुपये मूल्य के साथ अडानी परिवार पहले नंबर पर है.
2. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के पूनावाला परिवार 2,28,000 करोड रुपयर के मूल्य के साथ दूसरे नंबर पर है.
3. डिवीज़ लैबोरेटरीज का दिवी परिवार 1,80,900 करोड रुपए के मूल्य के साथ तीसरे नंबर पर है.
4. 1,59,200 करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ नुवाल परिवार है.
5. अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज वाले रेड्डी परिवार 1,04,200 करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ पांचवें स्थान पर है.
6. ग्रांधी परिवार 98,300 करोड़ रुपये के साथ छठे नंबर पर हैं.
7. मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर वाले रेड्डी परिवार 85,300 करोड रुपयर की वैल्यू के साथ सातवें स्थान पर है.
8. इंटास फार्मास्यूटिकल्स के चुडगर परिवार 58900 करोड रुपये की वैल्यू के साथ आठवें स्थान पर है.
9. कल्याण ज्वेलर्स इंडिया के कल्याणरमन परिवार 57400 करोड रुपये की वैल्यू के साथ नवे स्थान पर है.
10. नारायण हृदालय का शेट्टी परिवार इस सूची में दसवें स्थान पर है, जिसका मूल्य 44400 करोड़ रुपये है.
You may also like
नहाने के दौरान तालाब में डूबी तीन किशोरियां, दो की मौत
चुनाव आयोग के तलब पर बुधवार दिल्ली जाएंगे पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत
पैसे के विवाद व्यवसायी नीरज का अपहरण के बाद हुई हत्या,6 गिरफ्तार
एनटीपीसी कहलगांव अस्पताल ने सर्पदंश से पीड़ित बच्ची को दिया जीवनदान
बिहार में नाबार्ड के सहयोग से ग्रामीण सड़कों को मिली रफ्तार, 4,822 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों पर फर्राटा भर रहे वाहन