भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL भारत की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी है. BSNL लोगों के बीच अपने सस्ते रिचार्ज प्लान को लेकर काफी लोकप्रिय है. BSNL बाकी टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वीआई के मुकाबले अपने यूजर्स को काफी सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. वहीं BSNL की तरफ से बहुत जल्द 5G सर्विस भी शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए BSNL तैयारी कर रही है.बात करें रिचार्ज प्लान की तो BSNL के पास कई तरह के रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. इसमें आपको लंबी वैलिडिटी से लेकर कम वैलिडिटी तक के रिचार्ज प्लान मिल जाएंगे. अगर आप भी सस्ते रिचार्ज प्लान का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप अपने नंबर को BSNL में पोर्ट करा सकते हैं. आज हम आपको BSNL के एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको 900 रुपये से भी कम कीमत में पूरे 180 दिन यानी 6 महीने की वैलिडिटी मिलेगी. हम बात कर रहे हैं BSNL के 897 रुपये वाले प्लान की.
BSNL का 6 महीने की वैलिडिटी वाला प्लानBSNL का 897 रुपये वाला प्लान पूरे 180 दिन यानी 6 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा. डेटा की बात करें तो इस प्लान में यूजर को कुल 90GB डेटा का लाभ मिलता है. BSNL के इस प्लान में यूजर्स को BSNL की BiTV सर्विस का भी लाभ मिलता है, जिसमें यूजर्स 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का फ्री में एक्सेस कर सकते हैं.Why recharge every month? Go smart with BSNL.
— BSNL India (@BSNLCorporate) May 20, 2025
Get 180 days of validity with 90GB data, 100 SMS/day, and unlimited calls - all for just ₹897.
Save time, save money. Recharge once and stay worry-free for half a year.
Recharge Link - https://t.co/eiDdBNjHQX#BSNLEasyRecharge… pic.twitter.com/8Fq3p8rENK
You may also like
भाजपा विधायक पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- गैंगरेप के बाद चेहरे पर पेशाब किया और वायरस का इंजेक्शन...
छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों का नक्सलियों पर बड़ा प्रहार, अबूझमाड़ में 27 ढेर
निषाद समाज अब 'लोडर' नहीं, 'लीडर' बनने वाला है : मुकेश सहनी
तमिलनाडु : 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत मन्नारगुडी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे उद्घाटन
हरियाणा और दिल्ली ने मणिपुर को हराकर सेपक टकरा टीम फाइनल में स्वर्ण पदक जीता