Next Story
Newszop

गिरते बाजार में इन स्टॉक्स पर रखें नजर, 44% तक की तेजी की संभावना!

Send Push
भले ही शेयर बाजार आज दबाव में है और इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, लेकिन ब्रोकरेज फर्म्स कुछ चुनिंदा स्टॉक्स को लेकर बुलिश नजर आ रही हैं. देश की टॉप ब्रोकरेज कंपनियों ने हाल ही में अपनी रिसर्च रिपोर्ट्स में ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है जिनमें मौजूदा स्तर से 15% से 44% तक का अपसाइड पोटेंशियल है. इनमें फार्मा, एफएमसीजी, पावर और टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर्स की प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. डिविज लैबोरेट्रीज पर चॉइस ब्रोकिंग की नजरचॉइस ब्रोकिंग ने डिविज लैबोरेट्रीज पर 'बाय' रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस ₹7275 तय किया है, जो मौजूदा स्तर ₹6281 से करीब 15% ज्यादा है. कंपनी की मजबूत फंडामेंटल्स और सेक्टर की स्थिरता को देखते हुए इसमें अच्छा ग्रोथ पोटेंशियल माना जा रहा है. इमामी पर मोतीलाल ओसवाल की सिफारिशमोतीलाल ओसवाल ने FMCG कंपनी इमामी को लेकर भरोसा जताया है. ब्रोकरेज हाउस ने इस पर 'खरीदारी' की सिफारिश बरकरार रखते हुए टार्गेट प्राइस ₹750 तय किया है. यह वर्तमान भाव ₹636 से करीब 18% ऊपर जा सकता है. कंपनी की ब्रांड वैल्यू और ग्रामीण मांग से ब्रोकरेट को उम्मीदें हैं. BHEL में दिखा जबरदस्त अपसाइड, नुवामा की रायनुवामा ने पावर और इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी भेल (BHEL) पर जोर देते हुए 'खरीद' की रेटिंग बरकरार रखी है. इसका टार्गेट प्राइस ₹360 बताया गया है, जो ₹250 के मौजूदा भाव से 44% की तेजी की ओर इशारा करता है. ऑर्डर बुक और सेक्टर ग्रोथ इसके प्रमुख कारण हैं. स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज में 40% की तेजी की संभावनास्टरलाइट टेक्नोलॉजीज को लेकर भी नुवामा आशावादी है. ब्रोकरेज ने इसे ‘खरीदें’ की कैटेगरी में रखा है और इसका टार्गेट प्राइस ₹105 तय किया है. यह ₹75 के मौजूदा स्तर से 40% की तेजी का संकेत देता है. कंपनी के टेलीकॉम और डेटा नेटवर्किंग बिजनेस में सुधार की उम्मीद है. डेल्हीवरी का टार्गेट प्राइस बढ़ाया, तेजी बरकरारनुवामा ने लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी पर भी भरोसा जताया है. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस ₹380 से बढ़ाकर ₹430 कर दिया है. वर्तमान कीमत ₹321 है, जिससे लगभग 33% की अपसाइड संभावित है. कंपनी के ऑपरेशनल एफिशिएंसी और ग्रोथ प्लान्स इसमें सहायक माने जा रहे हैं. (डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Loving Newspoint? Download the app now