अगली ख़बर
Newszop

1 नवंबर 2025 से 155% टैरिफ देगा चीन? अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी चेतावनी, ये है उम्मीद की किरण

Send Push
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपनी टैरिफ़ धमकी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने इस बार फिर से चीन पर भारी टैरिफ लगाने की चेतावनी दे डाली। इसके पहले जब चीन पर इस 100 फ़ीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया था उस समय क्रिप्टो मार्केट में भूचाल गया था। कई निवेशकों के पोर्टफोलियो तक का सफाया हो चुका था। अब फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि दोनों देशों के बीच में ट्रेड समझौता नहीं होता है तो 1 नवंबर 2025 से चीन पर 155% का टैरिफ लगाया जाएगा।



भारी टैरिफ़ दे रहा चीनचीन पहले से ही भारी टैरिफ का भुगतान कर रहा है, ऐसे में अमेरिका के द्वारा दी गई यह धमकी ट्रेड वॉर को और बढ़ा सकती है। अभी चीन 55% टैरिफ दे रहा है। यदि दोनों देशों के बीच ट्रेड समझौते पर मोहर नहीं लगती है तो 1 नवंबर से चीन को 155% का टैरिफ यानी 100% अतिरिक्त टैरिफ का भुगतान करना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ व्हाइट हाउस में बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कई देश पिछली सरकारों के समय से अमेरिका का फायदा उठा रहे थे, लेकिन अब वे अमेरिका का फायदा नहीं उठाने देंगे।




उम्मीद की किरणअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दक्षिण कोरिया में मुलाकात करने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि दोनों दिग्गज नेताओं की इस मुलाकात के बाद चीन को टैरिफ से राहत मिल सकती है। यानी अभी भी उम्मीद की किरण है कि 1 नवंबर 2025 से पहले चीन पर लगाए गए भारी टैरिफ की दर को कम किया जा सकता है।



अमेरिका चीन के बीच ट्रेड डीलअमेरिका और चीन के राष्ट्रपति की होने वाली मुलाकात में दोनों देशों के बीच ट्रेड डील साइन हो सकती है। अपने बयान में डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच में संबंध अच्छे हैं और ट्रेड डील से संबंधों में और सुधार हो सकता है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि यह ट्रेड डील न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए लाभदायक हो सकती है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें