नई दिल्ली: अगर आप हर एक शेयर पर ₹65 का डिविडेंड कमाना चाहते हैं तो आपको दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को खरीद करके रिकॉर्ड डेट तक होल्ड करना चाहिए। जी हां! हीरो मोटोकॉर्प ने बीते मंगलवार को अपने इन्वेस्टर्स को ₹65 का डिविडेंड देने का या फिर कहें कैश रिकॉर्ड देने का ऐलान किया है। दरअसल, बीते मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के बोर्ड ने अपने इन्वेस्टर्स को ₹2 की फेस वैल्यू वाले हर एक Hero Motocorp Ltd शेयर पर ₹65 का फाइनल डिविडेंड देने का सिफारिश दिया है। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी का कहना है कि आने वाले एनुअल जनरल मीटिंग में अगर कंपनी के शेयरहोल्डर इस 65 रुपए के डिविडेंड पर अपनी अप्रूवल दे देते हैं तो उन्हें अगले 30 दिनों के अंदर डिविडेंड का पैसा उनके अकाउंट में दे दिया जाएगा। इस बड़े डिविडेंड ऐलान बाद मंगलवार के कारोबारी सत्र में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में इन्वेस्टर्स की रुचि नजर आई है। मंगलवार के सुबह के सत्र में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर सपाट प्रदर्शन कर रहा था लेकिन डिविडेंड ऐलान के बाद शेयर में दो फ़ीसदी तक की बड़ी तेजी देखने को मिली थी। हीरो मोटोकॉर्प डिविडेंड रिकॉर्ड डेटहीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने अपने इस 65 रुपए के डिविडेंड के लिए अभी रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है संभवत आने वाले दिनों में कंपनी इस रिकॉर्ड डेट की भी जानकारी दे देगी। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है। जिस दिन कोई भी कंपनी अपने डिविडेंड के लिए योग्य शेयरहोल्डर की पहचान करती है। आसान शब्दों में रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन तक कंपनी के शेयर को कोई भी निवेशक अपने डिमैट अकाउंट में होल्ड करता है तो उसे डिविडेंड के लिए योग्य माना जाता है। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने 16 जुलाई 2003 के बाद से अब तक इन्वेस्टर को 39 बार डिविडेंड की घोषणा कर चुकी है। कंपनी ने अंतिम बार 12 फरवरी 2025 को 100 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया था। वहीं 2024 में तीन बार अगस्त में अगस्त में 40 रुपए और फरवरी में 25 रुपए का स्पेशल डिविडेंड और फिर फरवरी में ही 75 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया था। कंपनी ने 2023 में 35 रुपए का डिविडेंड दिया था।हीरो मोटोकॉर्प भारत के टू व्हीलर मार्केट की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है कंपनी का मार्केट कैप 81276 करोड रुपए का है। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी का शेयर पिछले 3 महीने में दो फ़ीसदी रिटर्न पिछले 1 महीने में 10 फ़ीसदी का पॉजिटिव रिटर्न बना कर दिया है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
राहुल गांधी पर तंज को लेकर सियासत तेज, ओडिशा के कांग्रेस प्रभारी ने भाजपा से पूछ डाले कई सवाल
'Operation Sindoor' Will Be Included In The Curriculum Of Uttarakhand Madrasas : उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा 'ऑपरेशन सिंदूर', ताकि बच्चों को भी पता चले सैनिकों की वीर गाथाएं
भूल चूक माफ: बॉक्स ऑफिस पर नई चुनौती
Tecno Camon 30 Premier 5G: भारत में लॉन्च, जानें इसके बेहतरीन फीचर्स
पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों में हालिया बदलाव: जानें सच्चाई