प्ररुह टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Praruh Technologies) अपना आईपीओ लेकर आ रही है। कंपनी का यह बुक बिल्ड इश्यू 23.50 करोड़ रुपये का है और इसमें पूरी तरह से नए शेयर जारी किए जाएंगे। कुल 37 लाख इक्विटी शेयर इस इश्यू के जरिए निवेशकों को उपलब्ध होंगे।
कब खुलेगा और बंद होगा IPO?यह आईपीओ 24 सितंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल कर 26 सितंबर 2025 को बंद हो जाएगा। इश्यू का अलॉटमेंट 29 सितंबर को फाइनल होने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई एसएमई (BSE SME) पर 1 अक्टूबर 2025 को हो सकती है।
प्राइस बैंड और लॉट साइजप्ररुह टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 60 से 63 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 2,000 शेयर होंगे। रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 4,000 शेयरों के आवेदन की जरूरत है, यानी अधिकतम प्राइस बैंड पर 2,52,000 रुपये का निवेश। वहीं, एचएनआई निवेशकों को कम से कम 3 लॉट (6,000 शेयर) खरीदने होंगे, जिसकी वैल्यू करीब 3,78,000 रुपये होगी।
इश्यू का स्ट्रक्चरसार्वजनिक पेशकश का लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (qualified institutional buyers) के लिए, लगभग 35% खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) के लिए आरक्षित है।
कंपनी का बिजनेस मॉडल और वित्तीय प्रदर्शन2019 में स्थापित प्ररुह टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक ICT सिस्टम इंटीग्रेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है। कंपनी हार्डवेयर, एप्लीकेशन, डेटा सेंटर, नेटवर्किंग, सिक्योरिटी और ऑडियो-वीडियो सॉल्यूशंस जैसी सेवाएं देती है। कंपनी का मकसद संगठनों को नई टेक्नोलॉजी अपनाने और उनके बिजनेस को ग्रोथ की दिशा में आगे बढ़ाने में मदद करना है।
यह एंड-टू-एंड सिस्टम इंटीग्रेशन सॉल्यूशंस और क्लाइंट की जरूरतों के मुताबिक इंडस्ट्री-स्पेसिफिक सेवाएं उपलब्ध कराती है। नोएडा स्थित कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 24 में 61.66 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 6.54 करोड़ रुपये रहा।
कहां होगा आईपीओ की राशि का उपयोग?कंपनी इस एसएमई आईपीओ से प्राप्त पूंजी का उपयोग उधारी चुकाने, वर्किंग कैपिटल संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
जीएमपी, मैनेजर, रजिस्ट्रार और प्रमोटरबाजार सूत्रों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Praruh Technologies IPO GMP शून्य रुपये है। कॉर्पोरेट मेकर्स कैपिटल लिमिटेड इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है और माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। विशाल प्रकाश, अमर दीप शर्मा और राहुल कंपनी के प्रमोटर हैं।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
कब खुलेगा और बंद होगा IPO?यह आईपीओ 24 सितंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल कर 26 सितंबर 2025 को बंद हो जाएगा। इश्यू का अलॉटमेंट 29 सितंबर को फाइनल होने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई एसएमई (BSE SME) पर 1 अक्टूबर 2025 को हो सकती है।
प्राइस बैंड और लॉट साइजप्ररुह टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 60 से 63 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 2,000 शेयर होंगे। रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 4,000 शेयरों के आवेदन की जरूरत है, यानी अधिकतम प्राइस बैंड पर 2,52,000 रुपये का निवेश। वहीं, एचएनआई निवेशकों को कम से कम 3 लॉट (6,000 शेयर) खरीदने होंगे, जिसकी वैल्यू करीब 3,78,000 रुपये होगी।
इश्यू का स्ट्रक्चरसार्वजनिक पेशकश का लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (qualified institutional buyers) के लिए, लगभग 35% खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) के लिए आरक्षित है।
कंपनी का बिजनेस मॉडल और वित्तीय प्रदर्शन2019 में स्थापित प्ररुह टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक ICT सिस्टम इंटीग्रेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है। कंपनी हार्डवेयर, एप्लीकेशन, डेटा सेंटर, नेटवर्किंग, सिक्योरिटी और ऑडियो-वीडियो सॉल्यूशंस जैसी सेवाएं देती है। कंपनी का मकसद संगठनों को नई टेक्नोलॉजी अपनाने और उनके बिजनेस को ग्रोथ की दिशा में आगे बढ़ाने में मदद करना है।
यह एंड-टू-एंड सिस्टम इंटीग्रेशन सॉल्यूशंस और क्लाइंट की जरूरतों के मुताबिक इंडस्ट्री-स्पेसिफिक सेवाएं उपलब्ध कराती है। नोएडा स्थित कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 24 में 61.66 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 6.54 करोड़ रुपये रहा।
कहां होगा आईपीओ की राशि का उपयोग?कंपनी इस एसएमई आईपीओ से प्राप्त पूंजी का उपयोग उधारी चुकाने, वर्किंग कैपिटल संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
जीएमपी, मैनेजर, रजिस्ट्रार और प्रमोटरबाजार सूत्रों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Praruh Technologies IPO GMP शून्य रुपये है। कॉर्पोरेट मेकर्स कैपिटल लिमिटेड इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है और माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। विशाल प्रकाश, अमर दीप शर्मा और राहुल कंपनी के प्रमोटर हैं।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like
Petrol-Diesel Price: देश के बड़े शहरों में आज इतनी तय हुई हैं दोनों ईंधनों की कीमतें
महज 19 साल की उम्र में आयरलैंड की गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया
Zelenskyy On India: भारत के बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कह दी बड़ी बात, डोनाल्ड ट्रंप को लग सकती है मिर्ची!
महज 19 साल की उम्र में आयरलैंड की गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया
GST Rate Cut के बाद Kawasaki की सबसे सस्ती स्पोर्ट बाइक की कीमत बढ़ी, देखें कितने में खरीद सकेंगे मोटरसाइकिल?