Next Story
Newszop

2027 में शेयर बाजार में धमाल मचाएगी Colorbar: जानिए कंपनी का IPO प्लान

Send Push
भारत की प्रमुख कॉस्मेटिक्स और स्किनकेयर ब्रांड कलरबार (Colorbar) ने 2027 की शुरुआत में शेयर बाजार में कदम रखने की योजना बनाई है। कंपनी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर समीर मोदी ने रॉयटर्स को बताया कि इस वित्त वर्ष में Colorbar ने अपने रेवेन्यू को दोगुना किया है और अगले वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा 10 अरब रुपये को पार कर सकता है। अमीर वर्ग बना कलरबार की ग्रोथ का आधारबढ़ती महंगाई और खर्च में कटौती के इस दौर में जहां आम उपभोक्ता खर्च कम कर रहे हैं, वहीं अमीर भारतीय उपभोक्ताओं की लक्ज़री और कम्फर्ट प्रोडक्ट्स पर खर्च की भूख बनी हुई है। इसी ट्रेंड का फायदा कलरबार जैसी प्रीमियम ब्यूटी ब्रांड्स को मिला है।कलरबारने डिज़ाइन अपग्रेड, नए प्रोडक्ट्स लॉन्च और स्टोर्स बढ़ाकर अपनी बिक्री को तेज़ी से बढ़ाया है। कंपनी के मुताबिक, नए पैकेजिंग और स्टोर अपग्रेड्स से भी कस्टमर एंगेजमेंट में इज़ाफा हुआ है। आईपीओ से विदेशी विस्तार और अधिग्रहण की तैयारीसमीर मोदी ने बताया कि कलरबार का वैल्यूएशन फिलहाल 25 अरब से 35 अरब रुपये के बीच है और आईपीओ से मिलने वाले फंड का उपयोग स्किनकेयर, फ्रेगरेंस लाइन को मजबूत करने और विदेशी ब्रांड्स के अधिग्रहण के लिए किया जाएगा।कंपनी का लक्ष्य है कि अगले 5 वर्षों में कुल रेवेन्यू का 25% हिस्सा निर्यात से आए। इसके लिए कलरबार अमेरिका और मिडिल ईस्ट जैसे बाजारों में विस्तार की योजना बना रही है। कड़ी प्रतिस्पर्धा में भी बना संतुलनहालांकि भारतीय ब्यूटी सेक्टर में प्रतिस्पर्धा काफ़ी तेज़ है। Nykaa और Honasa Consumer जैसी कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के बाद से गिरावट में हैं, क्योंकि ब्रोकर फर्म्स ने इनकी प्रॉफिट मार्जिन पर चिंता जताई है।कलरबार भी Sugar Cosmetics, MyGlamm जैसे भारतीय ब्रांड्स के अलावा Estee Lauder की Bobbi Brown और MAC जैसे ग्लोबल ब्रांड्स से सीधी टक्कर में है। फिर भी कंपनी ने पिछले साल ब्रेक-ईवन हासिल किया है। 100+ आउटलेट्स और 1200 मल्टी-ब्रांड स्टोर्स में मौजूदगीकलरबार के पास भारत में 100 से अधिक स्टोर हैं और यह 1,200 से ज्यादा मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स (जैसे Shoppers Stop, Lifestyle) के जरिए भी अपने प्रोडक्ट्स बेचती है। इसके अलावा कंपनी इस साल 15-20 नए स्टोर खोलने की योजना भी बना रही है।(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
Loving Newspoint? Download the app now