Next Story
Newszop

Mother's Day के चलते BSNL ने पेश किया एक और शानदार ऑफर, बढ़ा दी अपने इन दो रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी

Send Push
भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL भारत की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी है, जो अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के चलते लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. BSNL अपने यूजर्स के लिए कई तरह के ऑफर पेश करती रहती है. अब BSNL ने मदर्स डे के चलते एक और ऑफर पेश किया है, जिसके तहत BSNL ने अपने दो रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है. आपको बता दें कि BSNL ने इससे पहले मदर्स डे के चलते अपने तीन रिचार्ज प्लान की कीमतों को भी कम कर दिया है. ऐसे में BSNL ने मदर्स डे के चलते 2 ऑफर पेश कर दिए हैं. BSNL का नया मदर्स डे ऑफरBSNL ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने नए मदर्स डे ऑफर की जानकारी दी है. इस ऑफर के तहत BSNL अपने दो रिचार्ज प्लान में ज्यादा वैलिडिटी ऑफर कर रहा है. यह ऑफर 7 मई से 14 मई 2025 तक लागू है. ऐसे में इस बीच रिचार्ज कराने वाले लोगों को ही इस ऑफर का लाभ मिलेगा. BSNL के इन रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी बढ़ी
  • BSNL ने अपने 1999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है. इस प्लान में अब यूजर्स को 365 दिन की जगह 380 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 600GB डेटा और रोजाना 100 फ्री SMS का लाभ देता है.
  • BSNL ने अपने 1499 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को भी बढ़ा दिया है. इस प्लान में अब यूजर्स को 336 दिन की जगह 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 24GB डेटा और रोजाना 100 फ्री SMS का लाभ देता है.
Loving Newspoint? Download the app now