अगली ख़बर
Newszop

शेयर बाज़ार में आ सकता है सोमवार को भूचाल, गैपडाउन ओपनिंग होने पर स्मार्ट मनी हार नहीं मानेगा, उन्हीं की यह स्ट्रैटेजी अपनाएं

Send Push
शेयर मार्केट में शुक्रवार को पूरे दिन तेज़ी रही और उत्साह के साथ बाज़ार हाई लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी में 104 अंकों की बढ़ोतरी रही और वह 25285 के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स में भी 329 अंकों की तेज़ी रही और वह 82501 के लेवल पर बंद हुआ. इस क्लोज़िंग से लग रहा था कि सोमवार को बाज़ार में इस तेज़ी का फॉलोअप आएगा, लेकिन ट्रंप ने चीन पर टैरिफ लगाकर सेंटीमेंट्स बिगाड़ दिये हैं. गिफ्ट निफ्टी में 200 अंकों की गिरावट है और सोमवार को एशियाई बाज़ारों की शुरुआत में अच्छी खासी गिरावट के साथ हो सकती है. भारतीय बाज़ारों में भी गैप डाउन ओपनिंग होने की संभावना है.



स्मार्ट मनी की स्ट्रैटेजी क्या होगीभारतीय बाज़ार में शुक्रवार शाम तक सबकुछ ठीक था, लेकिन देर रात ग्लोबल मार्केट में टैरिफ की खबरों से अमेरिकी और यूरोपीयन मार्केट में बिकवाली का दबाव बना जिसका असर अन्य एशियाई बाज़ारों सहित भारतीय बाज़ारों पर भी सोमवार को होगा. भारतीय बाज़ारों में गैप डाउन ओपनिंग होने पर स्मार्ट मनी की स्ट्रैटेजी पर नज़र रखना महत्वपूर्ण होगा.



देखने वाली बात है कि 07 अक्टूबर से एफआईआई लगातार भारतीय बाज़ारों में खरीदारी कर रहे हैं. शुक्रवार के बाज़ार में बड़े प्लेयर्स याने स्मार्ट मनी ने जमकर खरीदारी की और उनका संभावित अनुमान सोमवार को फ्लैट टू पॉज़िटिव ओपनिंग का था, लेकिन अब ग्लोबल मार्केट में हालात बदलने से सोमवार को भारतीय बाज़ार में गैप डाउन ओपनिंग होगी. इससे निपटने के लिए स्मार्ट मनी एक खास स्ट्रैटेजी अपना सकते हैं, जिससे उन्हें गुरुवार और शुक्रवार की अपनी पोज़ीशन पर नुकसान न हो.



सरप्राइस गैपडाउन से बैकअप स्ट्रैटेजी से मुकाबला कर सकते हैं बड़े प्लेयर्सभारतीय बाज़ार में पिछले सप्ताह की तेज़ी से यह समझा जा सकता है कि बड़े प्लेयर्स की पोज़ीशन बाय साइड है. अब सोमवार को अचानक गैपडाउन ओपनिंग होने से उनकी बाय पोज़ीशन संभावित नुकसान में आ जाएगी, लेकिन वे इस स्थिति में रिटेल इन्वेस्टर्स की तरह लॉस बुक नहीं करेंगे, बल्कि उनकी बैकअप स्ट्रैटेजी अपना सकते हैं, जिसके तहत गैपडाउन ओपनिंग के बाद वे निचले स्तर पर बड़ी क्वांटिटी बाय करके अपनी पोज़ीशन को एवरेज कर सकते हैं, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स और लार्जकैप स्टॉकअपने ओपनिंग लॉस के उभरकर फिर से शुक्रवार के अपने लेवल की ओर बढ़ने लगे.



इस प्रक्रिया में रिटेल तेज़ी से बेच सकते हैं, जिसे बड़े प्लेयर्स फौरन खरीद लेंगे. जब गैपडाउन रिकवर होता दिखेगा तो रिकवरी देखकर कुछ फ्रेश बायर्स आ सकते हैं. निचले लेवल पर बनी शॉर्ट पोज़ीशन भी कवर हो सकती है जो बेंचमार्क इंडेक्स की रिकवरी को तेज़ कर देगी. इस पूरी प्रक्रिया में निफ्टी फिर से 25250-25280 के लेवल के आसपास आसकता है, जहां बड़े प्लेयर्स की ओवर ऑल पोज़ीशन प्रॉफिट में दिखने लगेगी. कुछ देर बाज़ार इन लेवल पर कंसोलिडेट कर सकता है और फिर बड़े प्लेयर्स अपना प्रॉफिट बुक कर सकते हैं, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स फिर से गैप डाउन लेवल के करीब पहुंच सकता है. इस तरह स्मार्ट मनी एक सरप्राइज़ गैपडाउन ओपनिंग से मुकाबला करके नुकसान से बच सकते हैं.



इस तरह मार्केट अपने अगेन्स्ट जाने के बावजूद बड़े प्लेयर्स बैकअप स्ट्रैटेटी से अपना नुकसान होने से बचा सकते हैं. इस पूरी कवायद में रिटेल ट्रेडर्स ट्रैप हो सकते हैं.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें