आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं. UPI के जरिए ऑनलाइन पेमेंट आजकल काफी आसान हो गया. आज के दौर में करोड़ों लोग UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब NPCI द्वारा UPI पेमेंट में एक नया फीचर्स जुड़ने वाला है, जिससे UPI के जरिए पेमेंट करना और भी सुरक्षित हो जाएगा और फ्रॉड से बचा जा सकेगा. यह नया फीचर 30 जून 2025 से लागू कर दिया जाएगा. UPI पेमेंट में आया नया फीचरUPI के नए फीचर्स के तहत पेमेंट करने पर लाभार्थी का नाम दिखाई देगा. यह नाम वही नाम होगा जो कोर बैंकिंग सॉल्यूशंस यानी CBS के रिकॉर्ड में दर्ज है. इस नए फीचर्स से ऑनलाइन पेमेंट करना और भी सुरक्षित हो जाएगा.अभी फिलहाल, जब कोई UPI से ऑनलाइन पेमेंट करता है, तो उसे वह नाम दिखाई नहीं देता है, जो CBS में दर्ज है. कुछ ऐप्स लोगों को ऐप में नाम को एडिट करने का भी ऑप्शन देते हैं. वहीं कुछ ऐप्स क्यूआर कोड से नाम ले लेते हैं. ऐसे में अभी फिलहाल दिखाई देने वाले नाम CBS में दर्ज नाम से अलग हो सकते हैं. NPCI ने जारी किया था सर्कुलरNPCI द्वारा 24 अप्रैल 2025 को एक सर्कुलर जारी किया गया था, जिसमें इस नए नियम के बारे में बताया गया था. इन सर्कुलर के तहत यह नया नियम P2P और P2PM दोनों तरह के ट्रांजेक्शन पर लागू होगा. नए नियम से पेमेंट के तरीके में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. केवल नाम दिखने के तरीके में बदलाव होगा, जिससे पेमेंट को सुरक्षित बनाया जा सके.
You may also like
उत्तर कोरिया ने विध्वंसक पोत से मिसाइलों का परीक्षण किया, किम जोंग-उन खुश नजर आए
नालंदा में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स का डीडीसी ने की समीक्षा
आआपा ने केंद्र सरकार से आतंकी हमले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
गायिका नेहा सिंह मामले में मध्यस्थता का दबाव बनाया जा रहा : कवि अभय प्रताप
पशु भगाने खेत जा रही महिला की ट्रेन से कटकर मौत