आप तो जानते ही होंगे कि कई लोग सोमवार को भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पूजा और व्रत करते है। भगवान शिवजी भी प्रसन्न होकर अपने भक्तों के दुख और उन्हें हो सारी समस्या का निदान करते है। ऐसे में कुछ नियम बनाए गए है, जिनका पालन करने से व्यक्ति की सेहत बनी रहती है।
बता दें कि कई सारी ऐसी चीजें है, जिन्हें खाने से बचना चाहिए। इस मौसम में बैक्टीरियां प्रभावित भोजन खाने से फूड पोइिजिंनिंग, ब्लोटिंग, डायरियां, उल्टी जैसी समस्या हो सकती है। वहीं आपके शरीर की इम्युनिटी पर गहरा असर पडता है। तो आइए हम जानते है कि ऐसी कौनसी चीज है जो सोमवार को नहीं खानी चाहिए।
सावन के सोमवार में इन चीजों को खाने बचना चाहिएबता दें कि सावन के महीने में बैंगन नहीं खाया जाता। मान्यताओं के अनुसार बैंगन को अशुद्ध माना जाता है। वहीं दूसरी ओर देखे तों बारिश के मौसम में बैंगन में सबसे ज्यादा कीडे लगते है जो कि सेहत को काफी नुकसान पहुंचाते है।
बता दें कि हरी पत्तेदार सब्जियां सावन के महीने में खाने से वात्त बढता है। इसके अलावा गर्मी और नमी के कारण हरी सब्जियां जल्दी खराब हो जाती है। मानसून के दिनों में हरी पत्तेदार सब्जी में बैक्टेरिया और कीडे देखे भी जा सकते है। ऐसे में सावन के महीने में हरी पत्तेदार सब्जियां खाना मना है।
मानसून में अधिक नमी के कारण मशरुम पर कीडे और बैक्टीरियां जल्दी लग जाते है। मशरुम पर लगे बेक्टीरियां हमें जल्दी नजर नहीं आते है, लेकिन ये पेट से जुडी बीमारियों को बढावा देते है। इसी वजह से सावन के महीने में मशरुम खाने की मनाही होती है।
बता दें कि मानसून के समय में पानी सबसे जल्दी गंदा होता है। ऐसे में मछली, झींगा आदि खाने से बचना चाहिए। कई बार दरियाई खाने को अच्छे से धोने और पकाने के बाद भी इंफेक्शन का खतरा बना रहता है। इसलिए इस मौसम में दरियाई खाने की मनाई की जाती है।
बता दें कि मानसून के दौरान खट्टी चीजें जैसे कि अचार, चटनी, खट्टी कैंडी और ईमली जैसी चीजें खाने से बचना चाहिए। इस तरह की चीजें स्वास्थय के लिए हानिकारक होती है। खट्टी चीजें खाने से गला खराब और बुखार भी हो सकता है।
You may also like
झांसी में शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई का मामला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार में शिक्षा विभाग का बड़ा फर्जीवाड़ा: 6 टीचर्स अनु कुमारी के नाम पर नौकरी कर रहे थे
जोधपुर में दो बच्चों की हत्या से फैली दहशत
सीढ़ी के नीचे क्या नहीं रखना चाहिए: वास्तु शास्त्र के अनुसार
पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या की, खौफनाक घटना से गांव में हड़कंप