भारत में टेस्ला की एंट्री हो गई है. मुंबई के BKC में कंपनी का पहला एक्सपीरियंस सेंटर शुरू किया गया है. जहां लोग कार की टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं. टेस्ला ने सबसे पहले भारत में अपनी सबसे पॉपुलर कार Model-Y को लॉन्च किया है. कार की शुरुआत एक्स शोरूम कीमत करीब 60 लाख रुपये रखी गई है. टेस्ला कई लोगों के लिए एक ड्रीम कार है, जिसे वे खरीदना चाहते हैं. लेकिन ज्यादा कीमत खरीदारी की राह में रोड़ा बनी हुई है.
अगर आप भी ऐसी लोगों में शामिल हैं तो SIP प्लान के जरिए सेविंग्स के साथ टेस्ला को आप कुछ सालों बाद आराम से खरीद सकते हैं. आपको हर महीने में सिस्टोमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश शुरू करना होगा. यह म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका है, जिसमें आप एक फिक्स राशि तय समय के लिए हर महीने जमा करते हैं. SIP में आपको बिना बाजार के उतार-चढ़ाव की चिंता किए बिना आपको 10 से 12 प्रतिशत का रिटर्न आराम से मिल सकता है.
हर महीने कितना करना होगा निवेशमान लीजिए आप 5 साल बाद टेस्ला खरीदना चाहते हैं तो आपको हर महीने में करीब 1.17 लाख रुपये की SIP शुरू करना होगी. इस तरह 5 साल बाद आपके पास करीब 97 लाख रुपये होगा. इतना नहीं अगर आपके पास शुरुआत में 10 लाख रुपये है और उसके साथ SIP शुरू करते हैं तो आपको सिर्फ हर महीने 95 हजार रुपये के आसपास ही जमा करना होंगे. बता दें कि अगर 7 प्रतिसत महंगाई दर के हिसाब से अंदाजा लगाया जाएगा 5 साल बाद टेस्ला मॉडल-Y की कीमत 95 लाख रुपये के आसपास ही होगी.
10 साल के लिए इतना करना होगा जमाइसके अलावा अगर आप 10 साल टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो आपका मासिक निवेश थोड़ा और कम हो जाएगा. 12 प्रतिशत का रिटर्न माना जाए तो और 7 प्रतिशत महंगाई दर से टेस्ला की कीमत मानी जाए तो आपको 10 साल बाद 1.35 करोड़ की जरूरत होगी. इसती बड़ी राशि के लिए आपको हर महीने सिर्फ 45,000 रुपये के करीब निवेश करना होगा. इस तरह इस राशि के जरिए 10 साल बाद आप टेस्ला की कार आराम से खरीद पाएंगे.
Tesla Model Y की कीमतTesla Model Y की कीमत RWD वेरिएंट के लिए ₹59.89 लाख और AWD वेरिएंट के लिए ₹66.89 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. RWD वेरिएंट की कीमत Tesla की दुनिया में एंट्री लेने के लिए ठीक-ठाक है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस उतनी अच्छी नहीं है. वहीं, AWD वेरिएंट बेहतर परफॉर्मेंस और हर मौसम में चलने की क्षमता है और तीनों में सबसे महंगा है. दोनों वेरिएंट में Tesla की खास तकनीक और ड्राइविंग का मजा मिलेगा, लेकिन 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट और फोन कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं नहीं हैं, जो अब इस सेगमेंट में आम तौर पर दी जाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल जागरूकता के उद्देश्य से दी गई है. इसमें निवेश का कोई सुझाव या सिफारिश नहीं दी जा रही है. म्यूचुअल फंड और SIP बाजार के जोखिमों पर निर्भर है.
You may also like
दुल्हन इतने साल छोटी होगी तो खुश रहेगा पति, जाने खुशहाल शादी का परफेक्ट एज गैप`
फडणवीस और 'मैं समंदर हूं, लौट कर आऊंगा' वाला तेवर, महाराष्ट्र मॉडल और हिंदुत्व भी बनाता है खास
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती
किशोरों के लिए प्रभावी स्किनकेयर रूटीन: पिंपल्स और बेजान त्वचा से राहत
जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए 63 राज्यसभा सांसदों ने सभापति को सौंपा पत्र