Next Story
Newszop

सावधान! करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स पर साइबर अटैक का खतरा, सरकार ने जारी किया अलर्ट

Send Push

भारत की साइबर सेफ्टी एजेंसी CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने हाल ही में एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि एंड्रॉयड के नए वर्जन पर चल रहे डिवाइस में कई गंभीर सेफ्टी खामियां पाई गई हैं. इन खामियों को यूनिक सीवीई आइडेंटिफायर के तहत दर्ज किया गया है और हर एक को हाई सिक्योरिटीकैटेगरी में रखा गया है. इसका मतलब ये है कि अगर इन्हें समय रहते ठीक नहीं किया गया तो हैकर्स आसानी से फोन पर अटैक कर सकते हैं.

किन वर्जन पर असर

CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक, ये समस्या Android 13, Android 14, Android 15 और Android 16 वर्ज़न को प्रभावित कर रही है. एजेंसी ने बताया कि खामियां एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के कई हिस्सों में मिली हैं- जैसे- फ्रेमवर्क, एंड्रॉयड रनटाइम, सिस्टम, वाइडवाइन DRM, प्रोजेक्ट मेनलाइन, कर्नेल, क्वालकॉम, मीडियाटेक और अन्य कम्पोनेंट्स. इतनी ज्यादा लेयर्स पर समस्या होने से खतरे का दायरा और बढ़ गया है.

खतरा कितना गंभीर

एजेंसी का कहना है कि अगर इन वल्नरेबिलिटी का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया गया तो हैकर्स फोन का डाटा चुरा सकते हैं, डिवाइस को क्रैश कर सकते हैं. मनमाना कोड चला सकते हैं या फिर सिस्टम पर पूरा कंट्रोल हासिल कर सकते हैं. आसान भाषा में आपको समझाएं तो आपका स्मार्टफोन और उसमें मौजूद निजी जानकारी पूरी तरह असुरक्षित हो सकती है.

इसको लेकर समाधान क्या है

गूगल ने तुरंत एक सिक्योरिटी पैच जारी किया है, जो इन खामियों को ठीक करता है. हालांकि गूगल सीधे तौर पर सभी यूजर्स तक अपडेट नहीं पहुंचा सकता, क्योंकि हर स्मार्टफोन कंपनी जैसे- Samsung (One UI), OnePlus (OxygenOS), Xiaomi (HyperOS) अपनी कस्टम स्किन के साथ अपडेट रोलआउट करती हैं. इसी कारण ये जिम्मेदारी इन कंपनियों पर है कि वो जल्दी से जल्दी ये पैच यूजर्स तक पहुंचाएं.

यूजर्स के लिए जरूरी कदम

अगर आपके फोन पर नया सिक्योरिटी अपडेट आ चुका है तो इसे तुरंत इंस्टॉल करना बेहद जरूरी है. अपडेट करने से आपका फोन सेफ रहेगा और साइबर अपराधियों के हमले से बच सकेगा. सरकार की इस चेतावनी का सीधा संदेश यही है कि समय रहते अपडेट न करने पर आपका डिवाइस हैकर्स के निशाने पर आ सकता है.

Loving Newspoint? Download the app now