Dev Uthani Ekadashi 2025 Date: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी कहते हैं. इस दिन भगवान वष्णु 4 महीने की लंबी योगनिद्रा से जागते हैं. 4 महीने तक श्रीहरि पाताल लोक में विश्राम करते हैं और फिर देवउठनी एकादशी को जागकर एक बार पुन: सृष्टि का संचालन संभालते हैं. इसके साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. इस साल 1 नवंबर 2025 को देवउठनी एकादशी है. इसे देवोत्थान एकादशी और देव प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं.
देवउठनी एकादशी के दिन ना करें ये गलतियां
धर्म शास्त्र के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करना सारे कष्टों से निजात दे देता है. अपार सुख-समृद्धि दिलाता है. इस दिन व्रत-पूजा करना बेहद फलदायी माना जाता है. साथ ही देवउठनी एकादशी के दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. वरना इस दिन की गईं गलतियां बहुत भारी पड़ती हैं और दुर्भाग्य का कारण बनती हैं.
– देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को जगाने के बाद उन्हें रथ पर भ्रमण कराया जाता है. ऐसा संभव ना हो तो उन्हें ससम्मान आसन पर बैठाएं और फिर आसन को संभालकर उठाकर भ्रमण कराएं. ऐसा करने से सारी समस्याएं दूर होती हैं. साथ ही समृद्धि बढ़ती है.
– देवउठनी एकादशी का अन्य एकादशियों की तुलना में सबसे ज्यादा महत्व है. इस दिन व्रत रखें और अगले दिन पारण में आंवला और तुलसी खाकर प्रसाद ग्रहण करें. गलती से भी एकादशी से एक दिन पहले और द्वादशी के दिन कोई तामसिक चीज ना खाएं. यदि व्रत नहीं किया है तो भी इस दिन तामसिक भोजन ना करें.
– देवउठनी एकादशी के दिन घर की साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें. इस दिन घर में गंदगी ना रहने दें. घर का मुख्य द्वार साफ करें. शाम को मुख्य द्वार पर और तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं.
– देवउठनी एकादशी के दिन चावल नहीं खाएं. इसके अलावा इस दिन मूली और बैंगन का सेवन भी वर्जित है.
You may also like

शीर्ष अदालत ने न्यायपालिका में करियर ठहराव पर चिंता जताई, वरिष्ठता मानदंड तय करने के लिए सुनवाई शुरू

मास्टर्स करने अमेरिका कब जाना चाहिए? भारतीय ने किया सवाल, तो विस्तार में मिला ये जवाब

'जटाधरा' के ट्रेलर को मिले प्यार से अभिभूत हैं निर्माता प्रेरणा अरोड़ा

कानपुरः सीएसए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने दिया इस्तीफा

भारतीय क्रिकेटरों ने कर दी थी हेड कोच के खिलाफ बगावत, BCCI ने कर दिया ड्रेसिंग रूम से आउट





